मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आबकारी विभाग का सब इंस्पेक्टर नाबालिग के साथ होटल से गिरफ्तार, किया गया सस्पेंड - नीलगंगा थाना पुलिस

नीलगंगा थाना पुलिस ने आबकारी विभाग के सब इंस्पेक्टर को एक नाबालिग के साथ होटल से गिरफ्तार किया है. होटल के दो कर्मचारियों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है. मामला सामने आने के बाद विभाग ने आरोपी पंकज जैन को सस्पेंड कर दिया है.

ujjian
उज्जैन

By

Published : Jul 21, 2020, 3:45 PM IST

Updated : Jul 21, 2020, 7:21 PM IST

उज्जैन।आबकारी विभाग में सब इंस्पेक्टर के पद पर पदस्थ पंकज जैन को मधुबन होटल से नाबालिग लड़की के साथ गिरफ्तार किया गया है. नीलगंगा थाना पुलिस को पीड़िता ने सूचना दी थी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया है. नीलगंगा थाना क्षेत्र में रहने वाली नाबालिग का पंकज जैन पिछले कई दिनों सेयौन शोषण कर रहा था. इतना ही नहीं, किसी को बताने पर आरोपी पीड़िता को झूटे केस में फंसाने की धमकी देता था. पीड़िता उसके घर काम करने जाती थी. मामला सामने आने के बाद विभाग ने आरोपी पंकज जैन को सस्पेंड कर दिया है.

सब इंस्पेक्टर नाबालिग के साथ होटल से गिरफ्तार

आज फिर पंकज जैन ने पीड़िता को मधुबन में बुलाया. इसकी सूचना पीड़िता ने पहले ही पुलिस को दे दी थी. जिसके बाद पुलिस के आला अधिकारियों ने दो टीमें गठित कर होटल से आरोपी को नाबालिग पीड़िता के साथ गिरफ्तार कर लिया है. होटल के अंदर पंकज जैन ने बिना अपना नाम रजिस्टर किए रूम ले लिया था, जिसके बाद तत्काल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पंकज जैन को धारा 376 और पॉक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है.

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि, पिछले 10 महीने से आरोपी उसके साथ गलत काम कर रहा था. कई बार जान से मारने की धमकी भी दी. पुलिस ने आरोपी पंकज जैन के साथ होटल मधुबन के दो कर्मचारियों को भी गिरफ्तार किया है.

Last Updated : Jul 21, 2020, 7:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details