मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उज्जैन: गाड़ियों में तोड़फोड़ करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार, 2 फरार - उज्जैन

उज्जैन पुलिस ने कॉलोनियों में रखी गाड़ियों में तोड़फोड़ करने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

आरोपी गिरफ्तार

By

Published : May 16, 2019, 1:45 PM IST

उज्जैन। माधव नगर थाना क्षेत्र की कॉलोनियों में घरों के बाहर रखी गाड़ियों के कांच फोड़ने वाले 4 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों का कहना है कि फ्रस्ट्रेशन में आकर उन्होंने यह काम किया. पुलस ने आरोपी युवकों का शहर में जुलूस निकाला.

पुलिस ने आरोपी गिरफ्तार


बता दें कि पॉश कॉलोनी शेट्टी नगर और ऋषि नगर में घरों के बाहर रखी गाड़ियों के लगातार कांच फोड़ने के मामले सामने आ रहे थे. यहां अज्ञात बदमाशों ने दोपहिया वाहनों पर सवार होकर करीब दो दर्जन वाहनों में तोड़फोड़ की थी. कई अधिकारियों की गाड़ियों को भी निशाना बनाया गया था. मुखबिर की सूचना पर बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस को पूछताछ में पता चला कि एक आरोपी का उसकी गर्लफ्रेंड से झगड़ा हुआ था, जिसका फ्रस्ट्रेशन निकालने के लिए आरोपियों ने कॉलोनियों में रखे वाहनों में तोड़फोड़ की थी. फिलहाल 2 आरोपी अभी फरार हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details