मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अतीक अहमद के समर्थन में युवकों की भड़काऊ पोस्ट, उज्जैन पुलिस ने भेजा सलाखों के पीछे

यूपी के कुख्यात माफिया अतीक अहमद की हत्या के बाद उसके समर्थन में भड़काऊ पोस्ट लगातार सामने आ रहे हैं जिन पर पुलिस कार्रवाई भी कर रही है. एक बार फिर उज्जैन से ऐसे ही 2 युवकों पर पुलिस ने कार्रवाई की है.

ujjain police action on Atiq Ahmed supporter
उज्जैन पुलिस की कार्रवाई

By

Published : Apr 22, 2023, 9:50 PM IST

उज्जैन एसपी

उज्जैन। उत्तर प्रदेश के कुख्यात माफिया अतीक अहमद और असरफ की हत्या के बाद उज्जैन जिले की घट्टिया तहसील में सोशल मीडिया पर पोस्ट डालना और विवादित कमेंट करना दो युवको को महंगा पड़ गया. पुलिस ने दोनों के खिलाफ शांति भंग करने के आरोप में एसडीएम कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया. दोनों युवकों की पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी.

पोस्ट भड़काऊ होने के कारण पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और आरोपियों के विरुद्ध क्षेत्रीय थाना पुलिस व साइबर टीम ने धारा 151 के तहत कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर जेल भिजवाने की कार्रवाई की है. आरोपियों में एक का नाम नौशाद व दूसरा फैजान है. दोनों आरोपी जिले के घट्टिया थाना क्षेत्र अंतर्गत पान विहार चौकी के ग्राम लखाहैड़ा के निवासी बताए जा रहे हैं. दोनों आरोपियों को न्यायालय पेश कर भेजा गया जेल.

भड़काऊ पोस्ट: नौशाद ने सोशल मीडिया पर अतीक का फोटो लगाकर पोस्ट में लिखा कि "पिंजरे में बंद शेर का शिकार किया है कभी खुले शेर का शिकार करना तुम्हारी नस्लें तक तबाह हो जाएगी." फैजान ने अतीक और उसके भाई अशरफ का फोटो पोस्ट करते हुए लिखा कि खतरा है शहर में बुजदिलों से दिलेर को धोखे से काट लेते हैं कुत्ते भी शेर को.

Also Read

एसीपी की कड़ी चेतावनी: पूरे मामले में एसपी सचिन शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में शांति भंग होने की संभावना हमें लगी तो तत्काल 151 के तहत चिन्हित आरोपीयों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है. हमारी साइबर टीम सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर लगातार निगरानी बनाए हुए हैं. इस तरह की किसी भी पोस्ट को युवा ना करें यही अपील है और कोई करता है तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details