उज्जैन। उत्तर प्रदेश के कुख्यात माफिया अतीक अहमद और असरफ की हत्या के बाद उज्जैन जिले की घट्टिया तहसील में सोशल मीडिया पर पोस्ट डालना और विवादित कमेंट करना दो युवको को महंगा पड़ गया. पुलिस ने दोनों के खिलाफ शांति भंग करने के आरोप में एसडीएम कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया. दोनों युवकों की पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी.
पोस्ट भड़काऊ होने के कारण पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और आरोपियों के विरुद्ध क्षेत्रीय थाना पुलिस व साइबर टीम ने धारा 151 के तहत कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर जेल भिजवाने की कार्रवाई की है. आरोपियों में एक का नाम नौशाद व दूसरा फैजान है. दोनों आरोपी जिले के घट्टिया थाना क्षेत्र अंतर्गत पान विहार चौकी के ग्राम लखाहैड़ा के निवासी बताए जा रहे हैं. दोनों आरोपियों को न्यायालय पेश कर भेजा गया जेल.