उज्जैन। जिले में अब बिना काम घर से बाहर निकले तो पुलिस आपकी गाड़ी जब्त करेगी, दरअसल कोरोना कर्फ्यू में लगातार समझाइश देने के बावजूद कुछ लोग समझने के नाम नहीं ले रहे हैं, वहीं संक्रमण की दर में बहुत ज्यादा कमी भी नहीं देखने को मिल रही है, इसके चलते पुलिस ने शहर के हरिफटाक चौराहा, तीन बत्ती चौराहा और चिमनगंज मंडी में चौराहे पर बिना काम से निकले लोगों पर कार्रवाई की, और करीब 100 से अधिक गाड़ियां जब्त कर उनके चालकों को पुलिस ने अस्थाई जेल भेज दिया.
100 से अधिक गाड़ियां जब्त
उज्जैन में महामारी से हो रही मौतें रुकने का नाम नहीं ले रही है, संक्रमण का दौर ऐसा की शहर के अस्पताल पिछले एक महीने से फूल है, प्रशासन संक्रमण को रोकने के लिए नित नए तरीके आजमा रहा है, लेकिन कुछ लोग हैं कि मानने को तैयार ही नहीं हैं. ऐसे में उज्जैन जिला प्रशासन ने एक और आदेश दिया है, जिसमें बेवजह अपनी गाड़ी से शहर में घूमने वालों को पुलिस न सिर्फ गिरफ्तार कर अस्थाई जेल में भेजेगी, बल्कि उनकी गाड़ी जब्त कर अलग अलग धाराओं में केस भी दर्ज करेगी.
एडिशनल एसपी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि जनता कर्फ्यू अभियान के तहत दो पहिया और चार पहिया वाहनों की चेकिंग की जा रही है, यदि जो सही है, उनको सम्मान पूर्वक भेजा जा रहा है लेकिन गलत तरीके से घर से बाहर निकलने वालों पर कार्रवाई की गई, जिन लोगों की गाड़ियां जब्त की उनके खिलाफ धारा 188, 269, 270 में मामला दर्ज कर लिया है.