उज्जैन।महाशिवरात्रि के दिन श्रद्धालुओं को पानी पिलाने के लिए उज्जैन पीएचई विभाग के कर्मचारीयों की ड्यूटी लगाई गई थी. इस दौरान विभाग के कर्मचारियों का आरोप है कि एएसपी ग्रामीण आकाश भूरिया ने उनके साथी कर्मियो के साथ अभद्रता की व मारपीट की. पीएचई के कर्मचारियों ने इस घटना का विरोध किया. कार्रवाई नहीं होने पर मंगलवार को शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए कर्मचारियों ने रैली निकाली और विरोध प्रदर्शन किया. ऐसे अधिकारी को सस्पेंड करने की मांग की गई है.
कार्रवाई की मांग :कर्मचारियों का कहना है कि कार्रवाई ना होने पर पूरा पीएचई विभाग अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएगा. पुलिस द्वारा मारपीट में हमारे 2 साथी घायल हुए हैं. जिसमें खुमान सिंह प्रभारी उपयंत्री और आदिल खान को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था. जिसमें से आदिल को डिस्चार्ज कर दिया गया है. एक साथी अभी भी भर्ती है. इसके बाद भी पुलिस बयान लेने नहीं पहुंची. इससे कर्मचारियों में रोष है. आंदोलन पर उतारू कर्मचारियों का कहना है कि अगर पुलिस का ऐसा ही रवैया रहा तो हम लोग बेमियादी हड़ताल करेंगे.