उज्जैन।रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश भर में अपना 100वां मन की बात कार्यक्रम करने जा रहे हैं. कार्यक्रम से पहले भाजपा ने कमर कस ली है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने मीडिया से चर्चा कर बताया कि ''कार्यक्रम को विश्व रिकॉर्ड में शामिल करना है. हर जगह भाजपा के कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में जनता कार्यक्रम को सुनेगी.'' वहीं वीडी शर्मा ने दिग्विजय द्वारा खुद को भाजपा और संघ के लिए कोरोना वायरस बताने वाले बयान पर कहा कि ''वैक्सीन से उनका ट्रीटमेंट कर दिया जाएगा.'' नीतीश कुमार द्वारा पार्टियों को एकजुट करने पर उन्होंने सबकी तुलना सांप बिच्छु से की है. वीडी शर्मा ने रविवार को होने वाले पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर अब तक के आंकड़े प्रेस वार्ता के माध्यम से साझा किए हैं.
नॉन पॉलिटिकल रहा है मन की बात:भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा उज्जैन स्थित विश्राम भवन में पीएम मोदी की 100वें मन की बात कार्यक्रम को लेकर प्रेस वार्ता कर रहे थे. उन्होंने कार्यक्रम को लेकर दावा किया कि IIM रोहतक के सर्वे में मन की बात से देश में 96% लोग परिचित हुए हैं. अब तक 100 करोड़ से ज्यादा लोग मन की बात को एक एपिसोड में सुन चुके हैं. 23 करोड़ ऐसे है जिन्होंने कंटीन्यूटी में मन की बात को सुना है. इस आयोजन से 60% लोगों ने राष्ट्र हित में काम करने के लिए रुचि दिखाई है. 55% लोग राष्ट्र के जिम्मेदार नागरिक बने. 63% लोग महसूस करते है सरकार के प्रति उनका दृष्टिकोण सकारात्मत हुआ है. 58% लोगों का कहना है जीवन स्तिथि में सुधार हुआ है. 73% लोग सरकार के काम काज को लेकर आशावादी महसूस करते हैं. वीडी शर्मा ने कहा ''प्रधानमंत्री का 'मन की बात' कार्यक्रम हमेशा से नॉन पॉलिटिकल रहा है. कभी उन्होंने इसमें राजनीतिक बाते नहीं की हैं.''
51 भाषाओं में हुआ कार्यक्रम: पीएम की संवाद शैली को लेकर वीडी शर्मा ने बताया कि ''कार्यक्रम का पहला प्रसारण 3 अक्टूबर 2014 को हुआ था, जो अब तक 51 भाषाओं में 11 विदेशी भाषाओं में हुआ है. इसमें अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी भाग लिया है. फिट, इंडिया, खेलो इंडिया, कोविड में अवेयरनेस जनता में रहे, ये सब बातें हुईं हैं. बेटी बचाव बेटी पढ़ाओ, सेल्फ़ी विद डॉटर की भी बात की गई.
वीडी शर्मा ने दिग्विजय पर साधा निशाना:इंदौर में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह द्वारा खुद को भाजपा और संघ के लिए कोरोना वायरस बताने वाले बयान पर वीडी शर्मा ने उन्हें घेरा और कहा कि ''अगर वे कोरोना वायरस हैं तो स्वदेशी तकनीक पर आधारित इसी देश के वैज्ञानिकों द्वारा निर्मित वैक्सीन बनाई है. कोरोना को समाप्त करने का काम देश के प्रधानमंत्री और भाजपा ने किया है. अगर दिग्विजय कोरोना वायरस है तो आप चिंता ना करें जल्द ही आपका ट्रीटमेंट हो जाएगा.''