उज्जैन: निगम प्रशासन ने शहर के फव्वार चौक क्षेत्र में दोना, पत्तल, डिस्पोजल आदि के सामानों की दुकानों पर छापेमारी की. बता दें कि निगम को इन दुकानों में अवैध रूप से अमानक स्तर की पॉलीथिन, सिंगल यूज प्लास्टिक रखे होने की सूचना मिली थी. ऐसे में निगम प्रशासन ने ग्राहक बन कर छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया. मौके से निगम की टीम ने 3 बड़े ट्रक से पैक्ड बॉक्स में सिंगल यूज प्लास्टिक का माल जब्त किया है. ये कार्रवाई 4 व्यापारियों पोरवाल, चौरसिया, विनायक व श्यामलाल अमरदीप के यहां हुई. इन पर 1.5 लाख रुपये का चालान भी लगाया गया.
निगम ने दोबारा कार्रवाई की: उज्जैन निगम के अधिकारी मुकुल मेश्राम ने बताया कि, "पिछले दिनों में शहर में बड़ी कार्रवाई हुई थी. निगम ने व्यापारियों के गोदाम से 70 क्विंटल से अधिक की अमानक स्तर की पॉलीथिन, सिंगल यूज प्लास्टिक जब्त किया था. अब दोबारा कार्रवाई हुई. ये वेस्ट प्लास्टिक को नगर निगम सड़क, प्लास्टिक के गट्टे बनाने के काम में लेगा."