मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Ujjain: सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर निगम प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 3 ट्रक अमानक प्लास्टिक जब्त - निगम के डिप्टी कमिश्नर ने लोगों से की अपील

उज्जैन शहर में सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है. बुधवार को नगर निगम ने सिंगल यूज प्लास्टिक के विक्रय व उपयोग के खिलाफ कार्रवाई की. निगम प्रशासन ने ग्राहक बन कर छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया. मौके से निगम की टीम ने 3 बड़े ट्रक अमानक प्लास्टिक का माल जब्त किया है.

Ujjain Municipal Corporation major action against single use plastic
उज्जैन नगर निगम सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

By

Published : Apr 19, 2023, 10:01 PM IST

उज्जैन: निगम प्रशासन ने शहर के फव्वार चौक क्षेत्र में दोना, पत्तल, डिस्पोजल आदि के सामानों की दुकानों पर छापेमारी की. बता दें कि निगम को इन दुकानों में अवैध रूप से अमानक स्तर की पॉलीथिन, सिंगल यूज प्लास्टिक रखे होने की सूचना मिली थी. ऐसे में निगम प्रशासन ने ग्राहक बन कर छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया. मौके से निगम की टीम ने 3 बड़े ट्रक से पैक्ड बॉक्स में सिंगल यूज प्लास्टिक का माल जब्त किया है. ये कार्रवाई 4 व्यापारियों पोरवाल, चौरसिया, विनायक व श्यामलाल अमरदीप के यहां हुई. इन पर 1.5 लाख रुपये का चालान भी लगाया गया.

निगम ने दोबारा कार्रवाई की: उज्जैन निगम के अधिकारी मुकुल मेश्राम ने बताया कि, "पिछले दिनों में शहर में बड़ी कार्रवाई हुई थी. निगम ने व्यापारियों के गोदाम से 70 क्विंटल से अधिक की अमानक स्तर की पॉलीथिन, सिंगल यूज प्लास्टिक जब्त किया था. अब दोबारा कार्रवाई हुई. ये वेस्ट प्लास्टिक को नगर निगम सड़क, प्लास्टिक के गट्टे बनाने के काम में लेगा."

उज्जैन नगर से जुड़ी ये भी खबरे पढ़ें

निगम के डिप्टी कमिश्नर ने लोगों से की अपील:निगम के डिप्टी कमिश्नर संजय गुप्ता ने बताया कि "सुबह से हमारी टीमें लगी हुई थीं. जिसमें निगम स्वास्थ्य अधिकारी संजय कुलश्रेष्ठ, मुकुल मेश्राम, राजेंद्र रावत, स्वास्थ्य निरीक्षक मुकेश भाटी और स्वास्थ विभाग के अन्य साथी ग्राहक बन कर व्यापारियों के पास पहुंचे जहां देखा सिंगल यूज प्लास्टिक का जखीरा है." निगम के डिप्टी कमिश्नर ने अपील की है कि "देश हित व जनहित में इस तरह के प्लास्टिक का उपयोग नहीं करें, कोई करता है तो उसकी शिकायत करें."

ABOUT THE AUTHOR

...view details