मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ड्रोन कैमरे से ली गई उज्जैन की तस्वीरें, लॉकडाउन के कारण पसरा सन्नाटा

तीर्थ नगरी उज्जैन में कोरोना और लॉकडाउन के चलते सन्नाटा पसरा हुआ है. लॉकडाउन से पहले शिप्रा नदी में हजारों की संख्या में श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने पहुंचते थे, लेकिन अब कोरोना के चलते यहां कोई नहीं है.

By

Published : Jun 1, 2020, 12:02 PM IST

Updated : Jun 1, 2020, 12:14 PM IST

Ujjain's photo taken from drone camera
लॉकडाउन के चलते उज्जैन में पसरा सन्नाटा

उज्जैन। बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में शिप्रा नदी में हजारों की तादाद में श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने के लिए हर साल पहुंचते थे, लेकिन जब से कोरोना के कारण लॉकडाउन किया गया है यहां सन्नाटा पसरा हुआ है. ड्रोन कैमरे की मदद से कैद नजारा बेहद खूबसूरत दिख रहा है.

देश में 12 ज्योतिर्लिंग हैं जिसमें से एक उज्जैन में हैं बाबा महाकालेश्वर साथ ही मां शिप्रा जो मोक्ष के नाम से जानी जाती हैं. दूर दूर से लोग यहां नहा कर मोक्ष प्राप्त करते हैं लेकिन इस साल यहां का नजारा बदला हुआ है कोरोना के कारण यहां सन्नाटा पसरा हुआ है. ड्रोन कैमरे की मदद से यहां का नजारा लिया गया जहां लॉकडाउन के कारण एक भी श्रद्धालु नहीं हैं, मां शिप्रा की आरती के समय कई श्रद्धालु मौजूद हुआ करते थे और दिनभर नहाने वालों का तांता लगा रहता था वहीं अब यहां चोरों ओर शांति पसरी हुई है.

आज लॉकडाउन 4.0 का आखिरी दिन है देखना यह होगा की आने वाले दिनों में प्रशासन और सरकार श्रद्धालुओं और उज्जैन शहर की जनता के लिए क्या फैसला लेती है. क्योंकि केंद्र सरकार ने अनलॉक वन की घोषणा कर दी है और राज्य सरकार को यहां फैसला करना है कि अपने-अपने प्रदेशों में क्या छूट दी जाए और कोरोना संक्रमण को भी फैलने से रोका जा सके.

Last Updated : Jun 1, 2020, 12:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details