उज्जैन। जैसे-जैसे राम मंदिर पर फैसले का समय नजदीक आ रहा है, प्रशासन और सरकार अपनी तैयारियां करने में जुट गए हैं. देश और प्रदेश में शांति और अमन चैन बनाये रखने के लिए हर प्रयास किये जा रहे हैं. उज्जैन में भी प्रभारी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा की उपस्थिति में शांति समिति की बैठक की गई.
मंत्री सज्जन सिंह वर्मा की लोगों से अपील, अयोध्या मामले पर कोर्ट का फैसला सभी लोग करे स्वीकार - उज्जैन न्यूज
अयोध्या मामले में फैसला आने की तारीख नजदीक आ रही है, देश भर में सुरक्षा को लेकर तैयारियां चालू कर दी गई हैं. इसी के मद्देनजर उज्जैन में प्रभारी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. मंत्री वर्मा ने सभी से शांति बनाए रखने की अपील की है.
उज्जैन शांति समिति की बैठक संपन्न
बैठक में सभी समुदाय के प्रमुख लोग शामिल रहे. इस दौरान प्रभारी मंत्री ने सभी से अमन चेन और आपसी भाई चारे के साथ रहने की अपील की. प्रभारी मंत्री ने सभी समुदाय के लोगों से अपील की और कहा की राम मंदिर पर जो भी फैसला कोर्ट करे उसे सभी को स्वीकार करना चाहिए. दोनों वर्ग के लोग आपस में आपसी सौहार्द बनाए रखे. किसी भी अफवाह पर ध्यान न दे. जश्न न मनाए और फटाके न चलाये.