मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीएम मोहन यादव के गृहनगर में खुलेआम गुंडागर्दी, भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष के घर पर पत्थरों की बौछार - सीएम के गृहनगर में गुंडागर्दी

Hooliganism in CM Hometown: सीएम मोहन यादव के गृहनगर में बदमाशों को पुलिस का खौफ नहीं है. बीती रात बदमाशों ने भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष के घर पर पत्थरों की बौछार कर दी.

Hooliganism in CM Hometown
सीएम के गृहनगर में गुंडागर्दी

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 12, 2024, 4:53 PM IST

भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष के घर पर पथराव,मारपीट

उज्जैन।प्रदेश में गुंडागर्दी करने वालों पर सख्त एक्शन लेने के निर्देश के बावजूद बीती रात सीएम के गृहनगर उज्जैन में बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया. मामूली विवाद के बाद भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष के घर पर जमकर पथराव किया. इसके पहले जमकर मारपीट भी की. यहां तक कि पुलिस के वाहन के पहुंचने के बाद भी बदमाश दबंगई दिखाते रहे और भाग खड़े हुए.

मामूली बात को लेकर विवाद

यह मामला भैरवगढ़ थाना क्षेत्र का है. यहांं गुरुवार की देर रात भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष दिनेश विश्वकर्मा की कार को हटाने की बात को लेकर कुछ लोगों से विवाद हो गया था. इस विवाद के बाद कई बदमाश दिनेश विश्वकर्मा के घर पहुंचे और जमकर पथराव किया.इसके पहले आरोपियों ने घर के सामने मारपीट भी की. आरोपियों ने कार के सभी कांच फोड़ते हुए क्षतिग्रस्त कर दिया.

पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

भैरवगढ़ थाना पुलिस ने परिवार की शिकायत के बाद अज्ञात बदमाशों के खिलाफ FIR दर्ज की है. पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है. जांच अधिकारी का कहना है कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294,323,506,336,427,147 के तहत मामला दर्ज किया है. सरदार पटेल, मनीष भाटी, इकरार पटेल,पवन और अन्य अज्ञात 8–10 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. पुलिस का कहना है कि बदमाशों ने गाली गलौज करते हुए लाठी डंडों से मारपीट की. घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी भैरवगढ़ बल के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे. बदमाशों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:

पांच लोग घायल

इस घटना में परिवार के 5 लोग घायल हुए हैं जिसमें दिनेश विश्वकर्मा भी शामिल हैं. दिनेश ICU सिविल में भर्ती हैं. वहीं परिवार के लक्ष्मीनारायण 48 वर्ष, ऋषि 17 वर्ष, हीरामणि 40 वर्ष और ऋतु 40 वर्ष भी अस्पताल में भर्ती हैं.बता दें कि प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव का गृहक्षेत्र उज्जैन है और उन्होंने सबसे पहले उज्जैन में बैठक कर पूरे प्रदेश में गुंडागर्दी और बदमाशों पर लगाम लगाने के निर्देश पुलिस के मुखिया को दिए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details