Ujjain नागदा में राख का टीला गिरने से एक मजदूर की मौत उज्जैन।यहां से 50 किलोमीटर दूर नागदा तहसील व थाना नागदा क्षेत्र अंतर्गत मुक्तेश्वर मंदिर समीप राख के ढेर में तीन युवक मजदूरी करने गए. इसी दौरान राख का ढेर उन पर गिर गया, जिसमें वे दब गए. एक तो सुरक्षित निकल गया. लेकिन दो युवक दब गए. पुलिस और अधिकारियों को सूचना मिली तो तुरंत राहत व बचाव कार्य कर उन्हें निकाला गया. एक युवक को रेस्क्यू कर घायल अवस्था में उपचार के लिए भेजा गया. वहीं एक अन्य युवक की मौत हो गई. घटना सोमवार दोपहर करीब 2 बजे करीब की है.
तीन घंटे तक चला रेस्क्यू :नागदा में मुक्तेश्वर मंदिर के पास राख का ढेर काफी पुराना है. कुम्हार लोग राख को ईंट के भट्ठे में उपयोग के लिए व मिट्टी के कार्यों में उपयोग के लिए इसे लेकर जाते हैं. एक ट्राली 1200 से 1500 रुपये में बिकती है. जहां तीन युवक मजदूरी करने पहुंचे थे. वहीं ट्रैक्टर में राख भरने के दौरान अचानक राख का ढेर धंस गया. दोनों युवक इसमें दब गए. जिसके बाद काफी देर तक दोनों को निकालने की मशक्कत होती रही. आखिर में देर शाम पुलिस और अधिकारियों को सूचना दी गई. इसके बाद रेस्क्यू शुरू हुआ लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी.
ग्रेसिम ने लगाया है राख का ढेर :रेस्क्यू के बाद एक युवक को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया जबकि एक की मौत हो गई. राख का ढेर ग्रेसिम उद्योग का बताया जा रहा है. ग्रेसिम उद्योग द्वारा सालों से वेस्टेज राख जो उद्योग से निकलती है, उसे मुक्तेश्वर मंदिर के पास जमा की जाती है. कुम्हार जाति के लोग इस राख का उपयोग करते हैं. यहां काफी पुराना स्टॉक है. हालांकि इस मामले में उद्योग प्रबंधन की और से कोई बयान सामने नहीं आया है कि ये स्टॉक क्या सिक्योरिटी गार्ड की देखरेख में रखा जाता है या ऐसे ही रखा जाता है.
Indore Sewerage Accident सीवरेज के काम के दौरान हादसा, एक मजदूर की दर्दनाक मौत, दो गंभीर घायल
पुलिस ने चलाया रेस्क्यू :थाना प्रभारी नागदा श्यामचंद्र शर्मा ने बताया कि मुक्तेश्वर मंदिर के पहाड़ी साइड ये हादसा सोमवार दोपहर में हुआ. शाम को एक युवक घबराया हुआ आया और घटनाक्रम बताया, जिसे पुलिस ने गंभीरता से लिया और बताए गए स्थान पर टीम पहुंची. जहां रेस्क्यू कर एक मजदूर को बचाया गया तो एक को अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने उसकी मौत की पुष्ट की. तीनों युवक राख लेने एक ट्रैक्टर से गए थे. अजय व धर्मेंद्र राख ट्रैक्टर में भर रहे थे कि अचानक राख का टीला ढहा और दोनो उसमें दब गए. धर्मेंद्र को मामूली चोट आई. उसे उपचार के लिए भर्ती करवा दिया गया, लेकिन अजय की मौत हो गई.