उज्जैन।जिलेमें लगातार कोरोना संक्रमितों का आकड़ा बढ़ रहा है और पिछले एक हफ्ते से उज्जैन के अस्पतालों के हालत किसी से छुपे नहीं हैं. निजी और सरकारी अस्पतालों के बेड फूल हैं. वहीं आईसीयू और वेंटिलेटर की भी कमी के चलते सभी अस्पतालों में हालत गंभीर होते जा रहे हैं. ऐसे में उज्जैन कांग्रेस आगे आई है. दरिया-दिली दिखाते हुए सकंट की इस घड़ी में कांग्रेस ने ना सिर्फ 3 मंजिला कांग्रेस भवन बेड के साथ और 2 बड़ी धर्मशाला को कोविड वार्ड बनाने की पेशकश की है. इसके साथ ही दवाइयों के लिए भटक रहे लोगों से अपील की है. संक्रमित के परिजन दवाई नहीं मिलने पर कांग्रेस कार्यालय पर सम्पर्क कर सकते हैं.
- महेश सोनी शहर कांग्रेस अध्यक्ष ने की घोषणा
उज्जैन शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेश सोनी ने मीडिया को जानकरी देते हुए बताया कि क्षीर सागर स्थित कांग्रेस भवन में कोविड के मरीजों को रखा जा सकता है. बाकी व्यवस्था हम करा देंगे, कॉविड वार्ड के लिए 3 मंजिला भवन सहित 2 धर्मशाला भी है. जिसमें रूम और हाल है उसमें कूलर और पंखे की व्यवस्था भी कांग्रेस द्वारा की जाएगी. प्रशासन से आग्रह है कि जब भी वो चाहे हम कांग्रेस भवन खाली कर देंगे.