मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उज्जैन: कांग्रेस भवन को कोविड के इलाज के लिए देने की पेशकश - कांग्रेस भवन

उज्जैन कांग्रेस ने जिले में कोरोना संक्रमितों की मौत हो रही है. वहीं अस्पतालों में जगह नहीं है. इसे देखते हुए जिला कांग्रेस ने कांग्रेस भवन को कोविड वार्ड बनाने की पेशकश जिला प्रशासन से की है.

ujjain-offer-to-give-congress-building-for-treatment-of-covid
उज्जैन : कांग्रेस भवन को कोविड के इलाज के लिए देने की पेशकश

By

Published : Apr 15, 2021, 12:31 PM IST

उज्जैन।जिलेमें लगातार कोरोना संक्रमितों का आकड़ा बढ़ रहा है और पिछले एक हफ्ते से उज्जैन के अस्पतालों के हालत किसी से छुपे नहीं हैं. निजी और सरकारी अस्पतालों के बेड फूल हैं. वहीं आईसीयू और वेंटिलेटर की भी कमी के चलते सभी अस्पतालों में हालत गंभीर होते जा रहे हैं. ऐसे में उज्जैन कांग्रेस आगे आई है. दरिया-दिली दिखाते हुए सकंट की इस घड़ी में कांग्रेस ने ना सिर्फ 3 मंजिला कांग्रेस भवन बेड के साथ और 2 बड़ी धर्मशाला को कोविड वार्ड बनाने की पेशकश की है. इसके साथ ही दवाइयों के लिए भटक रहे लोगों से अपील की है. संक्रमित के परिजन दवाई नहीं मिलने पर कांग्रेस कार्यालय पर सम्पर्क कर सकते हैं.

उज्जैन : कांग्रेस भवन को कोविड के इलाज के लिए देने की पेशकश
  • महेश सोनी शहर कांग्रेस अध्यक्ष ने की घोषणा

उज्जैन शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेश सोनी ने मीडिया को जानकरी देते हुए बताया कि क्षीर सागर स्थित कांग्रेस भवन में कोविड के मरीजों को रखा जा सकता है. बाकी व्यवस्था हम करा देंगे, कॉविड वार्ड के लिए 3 मंजिला भवन सहित 2 धर्मशाला भी है. जिसमें रूम और हाल है उसमें कूलर और पंखे की व्यवस्था भी कांग्रेस द्वारा की जाएगी. प्रशासन से आग्रह है कि जब भी वो चाहे हम कांग्रेस भवन खाली कर देंगे.

कोरोना में मदद की दरकार में परिजन और दोस्त ही मददगार

  • दवाई देने को भी तैयार

उज्जैन में जहां अस्पताल में आईसीयू बेड की भारी कमी है. वहीं गंभीर संक्रमित मरीजों के लिए उपयोग में आने वाली रेमिडिसिविर इंजेक्शन बाजारों से गायब हो चुकी है. गंभीर संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुए बड़ी संख्या में मरीजों के परिजन शहर के मेडिकल पर चक्कर लगा रहे हैं. किसी को इंजेक्शन मिल रही है, तो किसी को नहीं, इसके लिए भी कांग्रेस के शहर अध्यक्ष महेश सोनी ने आम लोगों के लिए कांग्रेस भवन के आलावा दवाइयों की कालाबाजारी रोकने और परिजनों के लिए दवाई की व्यवस्था करने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details