उज्जैन।रेप व मारपीट की घटना में गभीर रूप से घायल नाबालिग लड़की का उपचार इंदौर के अस्पताल में जारी है. उसका आपरेशन करने वाली डॉक्टरों की टीम ने बताया कि उसके शरीर में कुछ इन्फेक्शन फैल रहा है. सर्जरी के दौरान उसे ब्लड की जरूरत थी, जिसे पुलिस ने उपलब्ध कराया. बच्ची हेल्थी है और नार्मल रेस्पॉन्स कर रही है. वहीं, इस मामले में उज्जैन एसपी सचिन शर्मा ने बतया कि जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है. कुल 28 लोगों की टीम जांच में जुटी है. CCTV व अन्य साक्ष्य को जांचा जा रहा है. इसके साथ ही एसपी ने बताया कि पीड़ित लड़की सतना की रहने वाली है. घटना से एक दिन पहले सतना में उसकी गुमशुदुगी दर्ज की गई थी. उसके पैरेंट्स से पुलिस संपर्क में है. Ujjain nirbhaya kand
सतना में अपहरण का केस दर्ज है :पुलिस के अनुसार अब तक नाबालिग यूपी के प्रयागराज की बताई जा रही है. फिलहाल वह सतना में रह रही थी. चार दिन पहले लापता होने पर उसके दादा ने जैतवारा थाना में अपहरण का केस दर्ज कराया था. वहीं पुलिस 5 ऑटो चालकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पीड़ित नाबालिग ट्रेन या बस के माध्यम से उज्जैन तक पहुंची थी. पुलिस जल्द ही बड़ा खुलासा कर सकती है.
ऑटो की सीट पर खून के धब्बे मिले :पुलिस का कहना है कि एक संदिग्ध ऑटो चालक को हिरासत में लिया गया है. उसके ऑटो की सीट पर खून के धब्बे मिले हैं. एफएसएल टीम ने इसकी जांच की है. जल्द ही आरोपी का खुलासा कर दिया जाएगा. वहीं पीड़ित लड़की ये बता पाने में सक्षम नहीं है कि वह कहां की है, यहां कैसे आई और क्या घटनाक्रम उसके साथ हुआ. गौरतलब है कि उज्जैन में सोमवार को 12 वर्षीय लड़की लहूलुहान हालत में इनर रिंग रोड में घूम रही थी. इसका एक सीसीटीवी सामने आया था. नाबालिग इसी हालत में 8 किलोमीटर का सफर तय कर बड़नगर रोड पहुंची. यहां दंडी आश्रम के आचार्य राहुल शर्मा आश्रम कहीं जा रहे थे. उन्होंने नाबालिग को गंभीर हालत में देखा तो रुके और वस्त्र देकर उसका शरीर ढंका. इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने लड़की को अस्पताल में भर्ती कराया.