मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उज्जैन: निजीकरण के खिलाफ रेल कर्मचारियों की स्ट्राइक, तीन दिन चलेगा विरोध प्रदर्शन - railway union

केंद्र सरकार द्वारा रेलवे के कई अलग-अलग विभागों को निजीकरण करने के विरोध में पश्चिम रेलवे के कर्मचारियों ने 3 दिन विरोध प्रदर्शन किया.

ujjain

By

Published : Jul 10, 2019, 11:34 PM IST

उज्जैन। केंद्र सरकार द्वारा रेलवे के कई अलग-अलग विभागों को निजीकरण करने के विरोध में आज पश्चिम रेलवे के कर्मचारियों ने 3 दिन विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम का आगाज कर दिया है. रेलवे पदाधिकारियों ने कहा कि यदि सरकार ने अपना निर्णय वापस नहीं लिया तो विरोध प्रदर्शन धीरे धीरे हर जगहों पर होगा.

रेलवे कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन

वेस्टर्न रेलवे मजदूर यूनियन संघ सचिव बीएल सूर्यवंशी ने कहा कि केंद्र सरकार के फैसले के खिलाफ 10 से 13 जुलाई तक रेलवे कर्मचारी विरोध प्रदर्शन करेंगे.
उन्होंने रेलवे कॉलोनी में रहने वाले कर्मचारी के हितों को याद दिलाते हुए कहा कि रेलवे की जमीन निजी लोगों को इस्तेमाल के लिए देंगे. तो कर्मचारी कहां जाएंगे.

सचिव ने बसों का उदाहरण देते हुए कहा कि सरकार ने पहले बसों का निजीकरण किया और अब रेलवे का भी करने जा रही है , प्रदर्शनकारी कर्मचारियों ने कहा कि यदि हमारी मांगें नहीं मानी गई तो हम भूख पड़ताल करेंगे और रेलवे रोको अभियान भी चलाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details