उज्जैन।क्षिप्रा नदी के रामघाट पर उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से आए दो युवक हादसे का शिकार हो गए. दरअसल नदी में नहाते वक्त युवक अचानक गहरे पानी में चले गए थे, जिस दौरान वह डूबने लगे. हालांकि होमगार्ड जवानों की दोनों युवक पर नजर पड़ गई थी, लेकिन जब तक जवान उन्हें बचाने के लिए पहुंचते तब तक एक युवक की मौत हो चुकी थी. दूसरे युवक को सुरक्षित बचा लिया गया है, जिसका अस्पताल में इलाज जारी है.
बाबा महाकाल के दर्शन करने आए थे युवक
दोनों युवक उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से उज्जैन बाबा महाकाल के दर्शन करने आए थे. बाबा महाकाल की पूजा अर्चना के बाद ये दोनों दोस्त रामघाट पर स्नान के लिए गए थे. जिस दौरान वह हादसे का शिकार हो गए. नदी में डूबने से संदीप शर्मा नाम के युवक की मौत हो गई है, जबकि विशाल तिवारी नाम के दूसरे युवक को इलाज के लिए होमगार्ड जवानों ने अस्पताल में भर्ती कराया है. बताया जा रहा है कि दोनों युवक पंजाब के अंबाला की एक फैक्ट्री में काम करते थे.