उज्जैन।जिले की मकड़ौन तहसील में ग्राम अहिल्या बावड़ी निवासी गोपाल चौहान मंगिया को शासन द्वारा करीब दो बीघा जमीन का पट्टा दिया गया था. इस जमीन को लेकर 3 साल से गांव के ही जगदीश से उनका विवाद चल रहा है. इसी बात को लेकर दबंगों ने गोपाल और उनके घर की महिलाओं को लाठी-डंडे से पीटा. इसका वीडियो सामने आया है. इस हमले में अनीता गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस ने दबंगों के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया. पुलिस ने उलटे पीड़ित परिवार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. Ujjain Women brutally beaten
घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती :मामला उज्जैन से करीब 60 किलोमीटर दूर मकड़ौन के ग्राम अहिल्या बावड़ी का है. यहां गोपाल चौहान मंगिया को शासन द्वारा जमीन का पट्टा दिया गया था. इसी जमीन को लेकर 3 साल से गांव के ही जगदीश गुर्जर से उनका विवाद चल रहा है. इसी झगड़ा के चलते जगदीश गुर्जर, बद्रीलाल, अजय और हाकम ने बुधवार को खेत में काम कर रहे गोपाल उसकी पत्नी लाल कुआं, बेटी विष्णु कुंवर और अनीता पर लाठियों से हमला कर दिया. इसमें अनीता और विष्णु कुंवर को गंभीर चोटें आने के कारण उज्जैन में निजी अस्पताल में भर्ती किया गया.