मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Manipur Violence News: उज्जैन में मणिपुर की घटना का विरोध, युवक ने की अभद्र टिप्पणी तो महिलाओं ने की जमकर पिटाई

उज्जैन मे शनिवार को मणिपुर में हुई घटना को लेकर भारतीय बौद्ध महासभा की प्रबुद्ध महिला संगठन विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. इस बीच महिलाओं पर टिप्पणी करने वाले युवक की पिटाई कर दी गई. उज्जैन पुलिस मामले की जांच कर रही है.

By

Published : Jul 23, 2023, 3:40 PM IST

Updated : Jul 24, 2023, 1:03 PM IST

Ujjain News
महिलाओं ने युवक को पीटा

उज्जैन में मणिपुर की घटना का विरोध

उज्जैन।माधव नगर थाना क्षेत्र के फ्रीगंज इलाके में बीते शनिवार को मणिपुर में हुई घटना को लेकर भारतीय बौद्ध महासभा की प्रबुद्ध महिला संगठन प्रदर्शन कर रहे थे, तभी अचानक विरोध प्रदर्शन के बीच में हंगामा खड़ा हो गया. एक युवक को महिलाओं पर टिप्पणी करना भारी पड़ गया. प्रदर्शन कर रही महिलाओं और पुरुषों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस के सामने ही महिलाआों ने युवक की पिटाई कर दी. थाना माधवनगर पुलिस ने कहा कि "मामले की जांच जारी है."


जानिए क्या है मामला: दरअसल माधवनगर क्षेत्र में भारतीय बौद्ध महासभा की प्रबुद्ध महिला व अलग-अलग संगठनों के लोग एकत्रित हुए थे. संगठनों के सदस्य मणिपुर में हुई घटना का विरोध करते हुए नारेबाजी कर रैली निकाल रहे थे. इसी बीच एक बाहरी व्यक्ति भीड़ में घुस गया. प्रदर्शन कर रही महिलाओं के साथ अभद्रता और अपशब्द कहने का आरोप लगाते हुए उक्त बाहरी व्यक्ति की जमकर पिटाई कर दी. जिसका वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में पुलिस कर्मियों के सामने बाहरी व्यक्ति की पिटाई करते हुए आक्रोशित प्रदर्शनकारी दिखाई दे रहे हैं. हालांकि मामला थाने पहुंचा जहां पुलिस ने बाहरी युवक के खिलाफ प्रदर्शनकारी महिलाओं की शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है. जिसकी थाना माधवनगर के एसआई ने पुष्टि की है.

ये भी पढ़ें

पुलिस कर रही है मामले की जांच :थाना माधवनगर के एसआई ने बताया कि "व्यक्ति के बारे में जानकारी निकाली जा रही है. व्यक्ति बाहर का है, जो यहां तीर्थ स्थलों पर दर्शन करने पहुंचा है. इसके साथ कौन है कब ये शहर में आया और क्या विचारधारा है मामले की जांच की जा रही है."

Last Updated : Jul 24, 2023, 1:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details