उज्जैन।शहर के थाना नीलगंगा क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार देर रात को हाईराइज बिल्डिंग शिवांश एलिगेंस के B-ब्लॉक में रहने वाली 30 वर्षीय महिला ने 6वीं मंजिल से गिर गई, जिसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बिल्डिंग के रहवासी और सुरक्षा गार्ड ने पुलिस को इस मामले की सूचना दी. पुलिस व व एफएसएल अधिकारियों ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वहीं, पुलिस ने जांच के दौरान देखा कि महिला के सिर पर चोट लगी है, जिसके कारण उसकी मौत हुई. पुलिस को महिला के पास से सुसाइड नोट मिला है, जिसमें पारिवारिक कलह का कारण सामने आया है.
2 साल पहले हुई थी शादी:महिला की 2 साल पहले ही शादी हुई थी. महिला का पति उज्जैन के घट्टिया तहसिल क्षेत्र में यूको बैंक में कार्यरत है. दोनों पति और पत्नी इसी बिल्डिंग में 7 माह पहले ही रेंट पर रहने आए थे. इन दोनों का कोई बच्चा नहीं था. महिला ने बुधवार को जीवनलीला समाप्त कर ली है. वहीं, पुलिस ने कहा कि सुसाइड की फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट से जांच करवाई जाएगी. वहीं, पुलिस की प्राथमिक जांच में आत्महत्या के कारण सामने आए हैं. घटना के वक्त पति घर में ही मौजूद था, जिससे पूछताछ की जारी है.