उज्जैन।दुर्गा प्लाजा के सामने नर्सिंग होम के पास एक युवक के साथ महिला मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें महिला के साथ में उसका एक अन्य साथी भी नजर आ रहा है. दरअसल युवक महिला के साथ छेड़छाड़ कर रहा था, इसी से परेशान होकर महिला ने युवक की पिटाई कर दी. कुछ ही देर में महिला ने चप्पल निकाल कर युवक को पीटने लग जाती है, वहीं मौके पर खड़े कुछ लोगों द्वारा युवक को बचाया गया. इसके बाद महिला की शिकायत पर माधवनगर थाने में मामला दर्ज कर जांच में लिया है.
महिला के द्वारा युवक की पिटाई का वीडियो वायरल:उज्जैन के माधव नगर थाना क्षेत्र के दुर्गा प्लाजा स्थित एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें एक महिला और उसका एक अन्य साथी एक युवक की पिटाई करते हुए नजर आ रहा है. महिला ने पुलिस को बताया कि युवक ने उसके साथ छेड़छाड़ की. जिससे परेशान होकर महिला ने युवक की पिटाई कर दी. वहीं एडिशनल एसपी अभिषेक आनंद ने कहा कि महिला द्वारा छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई गई है जिसकी जांच की जा रही है.