उज्जैन।उज्जैन से 35 किलोमीटर दूर उन्हेल तहसील में नागदा रोड पर एक ढाबे के समीप दो मुंह का सांप ग्रामीणों को दिखाई दिया. इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची डायल हंड्रेड के जवानों ने दो मुंह के सांप को जब्ती में लिया. इस दौरान मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. इसके बाद पुलिस ने वन विभाग से संपर्क किया गया. पुलिस ने वन विभाग की टीम को सांप को सौंप दिया. Ujjain Rare Species Snake
मौके पर जमा हुए ग्रामीण :एक ढाबे के पास ग्रामीणों ने देखा कि सड़क के पास में दोमुंहा सांप रेंग रहा है. ये देखकर मौके पर ग्रामीण जमा हो गए. इसी बीच ग्रामीणों ने सभी से कहा कि इसे छेड़ें नहीं. कुछ लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया. इसके बाद ग्रामीणों ने उन्हेल थाना पुलिस की डायल हंड्रेड गाड़ी को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस में पहले दोमुंहा सांप को जब्ती में लिया. इसके बाद इसे थाने लेकर आए, जहां से उन्होंने वन विभाग को सूचना दी गई. वन विभाग की टीम सांप को अपने साथ ले गई. Ujjain Rare Species Snake