मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Ujjain News: ज्वेलर्स की दुकान से 50 किलो चांदी, 200 ग्राम सोने के जेवरात लेकर चोर फरार, जांच शुरू - Madhya Pradesh News

उज्जैन के जीवाजीगंज थाना क्षेत्र में सांवरिया ज्वेलर्स की दुकान से चोर ने 50 किलो चांदी, 200 ग्राम सोने के जेवरात के साथ नकदी पर हाथ साफ करके फरार हो गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Ujjain News
ज्वेलर्स दुकान में चोरी

By

Published : Feb 24, 2023, 6:48 PM IST

थाना प्रभारी गगन बादल

उज्जैन। जिले में चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही हैं. इसी कड़ी में बीती रात चोरों ने जीवाजीगंज थाना क्षेत्र में एक ज्वेलर्स की दुकान पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोरों ने अपनी पहचान छुपाने के लिए सीसीटीवी तोड़ दिए और डीवीआर को अपने साथ ले गए. दुकान मालिक को जब इस बारे में पता चला तो उन्होंने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है.

ज्वेलर्स की दुकान में चोरीः मिली जानकारी के अनुसार जीवाजीगंज थाना क्षेत्र में बीती रात गश्त कर रहे पुलिस कर्मियों को सांवरिया ज्वेलर्स की दुकान का शटर खुला हुआ मिला. इसके बाद पुलिस कर्मियों ने दुकान में देखा तो सामान बिखरा हुआ था. पुलिस ने दुकान मालिक को जगाया. जब दुकान मालिक ने दुकान में आकर देखा तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. चोर दुकान में रखे हुए 50 किलो चांदी, 200 ग्राम सोने के आभूषण के साथ 1 लाख 6 हजार के करीब नकदी चुरा कर फरार हो गए. वहीं, चोरों ने अपनी पहचान छुपाने के लिए सीसीटीवी तोड़ दिए. पुलिस ने पूरे मामले में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मौके पर डॉग स्क्वायड, फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट के द्वारा सबूतों को एकत्रित कर आरोपियों का पता लगाने में जुटी हुई है.

50 किलो चांदी, आभूषण व नकदी की चोरीः वहीं इस मामले में उज्जैन के उदयपुरा निवासी किशोर दगदी ने बताया कि घर के नीचे ही ज्वेलर्स की दुकान थी. बुधवार रात को अज्ञात चोरों ने दुकान के शटर पर लगे दोनों ताले तोड़कर दुकान में रखे 50 किलो चांदी, 200 ग्राम सोने के आभूषण के साथ 1 लाख 6 हजार की नकदी चुरा कर ले गए हैं.

Must Read:- चोरी से जुड़ी खबरें

मामला दर्ज कर जांच की शुरूः इस मामले के बारे में थाना प्रभारी गगन बादल ने बताया कि बीती रात गश्त के दौरान पुलिस कर्मियों को एक ज्वेलर्स की दुकान में चोरी होने का पता चला. इस दुकान से चांदी, सोने के आभूषण के साथ 1 लाख 6 हजार के करीब नकदी की चोरी हो गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात चोरों की पहचान करने में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details