उज्जैन।जिले की चिंतामण पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. स्मैक तस्करी का मुख्य आरोपी अरशद लाला पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. अरशद के दो अन्य साथियों को भी गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि पुलिस पिछले दो महीने से अरशद लाला की तलाश में थी. इस बीच बुधवार को राजस्थान के डग बड़ौद इलाके से मुख्य आरोपी को पकड़ा गया. आरोपी अरशद लाला अपने अन्य साथियों के साथ लंबे समय से उज्जैन में स्मैक की तस्करी कर रहा था. वहीं पूछताछ में आरोपी ने ये भी खुलासा किया कि किस तरह से वह स्मैक बनाता था. स्मैक बनाने की विधि सुनकर हर कोई हैरान रह गया.
टॉयलेट क्लीनर और सोडा से तैयार करते थे स्मैक
उज्जैन सीएसपी पल्लवी शुक्ला ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने कई बड़े खुलासे किए. स्मैक बनाने की विधि के बारे में भी अरशद लाला ने बताया. आरोपी 1 किलो अफीम से 50 ग्राम क्रूड निकालकर, उसमें डेढ़ सौ ग्राम टॉयलेट एसिड मिलाते थे, इसके बाद सफेदी देने के लिए बेकिंग सोड़ा भी डाला जाता था, और इस तरह वह धीमा जहर बनाकर युवाओं को निशाना बनाते थे. पल्लवी शुक्ला ने बताया कि आरोपी आधे उज्जैन में स्मैक की सप्लाई करते थे.
आधे उज्जैन में बेचते थे धीमा जहर