मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Ujjain News: ओंकारेश्वर से नर्मदेश्वर महादेव का शिवलिंग पहुंचा उज्जैन, शिवमय हुए भक्त, अयोध्या के राम मंदिर में विराजेंगे

ओंकारेश्वर से नर्मदेश्वर महादेव का शिवलिंग यात्रा के रूप में उज्जैन पहुंचा तो शिवभक्तों में उत्साह की लहर फैल गई. यहां शिवलिंग का पूजन व अभिषेक किया गया. ये शिवलिंग अयोध्या के श्रीराम मंदिर में स्थापित किया जाएगा.

Shivling of Narmadeshwar Mahadev reached Ujjain
ओंकारेश्वर से नर्मदेश्वर महादेव का शिवलिंग पहुंचा उज्जैन शिवमय हुए भक्त

By

Published : Aug 19, 2023, 3:18 PM IST

ओंकारेश्वर से नर्मदेश्वर महादेव का शिवलिंग पहुंचा उज्जैन शिवमय हुए भक्त

उज्जैन।12 ज्योतिर्लिंगों में से एक ओंकारेश्वर महादेव मंदिर से 130 किलोमीटर की यात्रा तय कर नर्मदेश्वर महादेव का शिवलिंग उज्जैन पहुंचा. बाबा महाकाल के दरबार के बाहर भारत माता मंदिर में शिवलिंग का पूजन अभिषेक किया गया. यह शिवलिंग 600 किलो वजन का है और अयोध्या के राम मंदिर में स्थापित करने के लिए श्री राम जन्मभूमि न्यास को सौंपा जाएगा. यह यात्रा शुक्रवार को सुबह 8 बजे प्रारंभ हुई थी और इसके बाद ये उज्जैन पहुंची. उज्जैनवासियों ने इस यात्रा का स्वागत किया. लोग शिव की भक्ति में डूबे नजर आए.

6 क्विंटल का शिवलिंग :श्रीश्री 1008 अवधूत नर्मदानंद बापजी ने ओंकारेश्वर से एक यात्रा प्रारंभ की. इस यात्रा में 600 किलो वजन का नर्मदेश्वर महादेव का शिवलिंग शामिल है और यहां शिवलिंग अयोध्या के रामलला मंदिर में स्थापित करने के लिए ले जाया जा रहा है. शिवलिंग का वैदिक मंत्रोच्चार के बीच दूध, दही और जल से अभिषेक कर यात्रा प्रारम्भ की गई. यात्रा इंदौर होते हुए उज्जैन पहुंची. उज्जैन के माधव सेवा न्यास में कई संतों और पुजारियों ने शिवलिंग का पूजन-अभिषेक किया.

ये खबरें भी पढ़ें...

झूमते रहे भोले के भक्त :इसके बाद यात्रा बैंड और ढोल के साथ रवाना हुई. इस दौरान कई भक्त यात्रा में झूमते नजर आए. ओंकारेश्वर से आए अवधूत नर्मदानंद बापजी ने बताया कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनेगा. राम मंदिर के विग्रह के चारों और बन रहे करीब 14 फीट चौड़े परकोटे के 6 मंदिरों में से एक मंदिर में मध्य प्रदेश के ओंकारेश्वर क्षेत्र के 4 फीट ऊंचे पूर्णतः प्राकृतिक नर्मदेश्वर महादेव स्थापित होंगे. अब यात्रा रामलला के मंदिर के लिए रवाना हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details