उज्जैन।12 ज्योतिर्लिंगों में से एक ओंकारेश्वर महादेव मंदिर से 130 किलोमीटर की यात्रा तय कर नर्मदेश्वर महादेव का शिवलिंग उज्जैन पहुंचा. बाबा महाकाल के दरबार के बाहर भारत माता मंदिर में शिवलिंग का पूजन अभिषेक किया गया. यह शिवलिंग 600 किलो वजन का है और अयोध्या के राम मंदिर में स्थापित करने के लिए श्री राम जन्मभूमि न्यास को सौंपा जाएगा. यह यात्रा शुक्रवार को सुबह 8 बजे प्रारंभ हुई थी और इसके बाद ये उज्जैन पहुंची. उज्जैनवासियों ने इस यात्रा का स्वागत किया. लोग शिव की भक्ति में डूबे नजर आए.
6 क्विंटल का शिवलिंग :श्रीश्री 1008 अवधूत नर्मदानंद बापजी ने ओंकारेश्वर से एक यात्रा प्रारंभ की. इस यात्रा में 600 किलो वजन का नर्मदेश्वर महादेव का शिवलिंग शामिल है और यहां शिवलिंग अयोध्या के रामलला मंदिर में स्थापित करने के लिए ले जाया जा रहा है. शिवलिंग का वैदिक मंत्रोच्चार के बीच दूध, दही और जल से अभिषेक कर यात्रा प्रारम्भ की गई. यात्रा इंदौर होते हुए उज्जैन पहुंची. उज्जैन के माधव सेवा न्यास में कई संतों और पुजारियों ने शिवलिंग का पूजन-अभिषेक किया.