दूसरी लिस्ट जारी होते ही BJP में बगावती सुर, नागदा-खचरोद तहसील के ये नेता हुए बागी, लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव, कई पार्षदों ने भी दिया इस्तीफा
MP Election 2023: उज्जैन में बीजेपी में दो फाड़ देखने को मिले. जैसे ही पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए दूसरी लिस्ट जारी की, वैसे ही खचरोद तहसील से टिकट मिलने का विरोध पार्टी के नेता लोकेंद्र मेहता ने पार्टी से इस्तीफा देकर किया. उन्होंने अब निर्दलीय चुनाव लड़ने का मन बना लिया है. उनके साथ कई पार्षदों ने पार्टी छोड़ने का फैसला किया है. इसकी जानकारी पार्टी पदाधिकारियों को दे दी है.
मध्यप्रदेश के नागदा-खचरोद सीट पर बीजेपी के खिलाफ बगावती सुर देखने को मिले हैं. यहां से लोकेंद्र मेहता ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.
उज्जैन। भाजपा की 39 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी होने के साथ ही अब पार्टियों में विरोधात्मक सुर भी देखने को मिल रहे हैं. ऐसा ही सियासत उज्जैन के नागदा में देखने को मिली. यहां खचरोद तहसील से तेजबहादुर सिंह चौहान को टिकट मिला है, तो इधर विधानसभा चुनाव को लेकर सक्रिय नेता लोकेंद्र मेहता ने पार्टी से बगावत कर दी है. उन्होंने निर्दलीय चुनाव लडऩे का फैसला किया है. इधर, उनके साथ ही कई पार्षदों ने पार्टी से इस्तीफा तक दे दिया है. इसका एक लेटर भी वायरल हो रहा है.
बीजेपी ने जारी की 39-39 नाम की दो लिस्ट: मध्य प्रदेश बीजेपी पार्टी ने सबसे पहले 39 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी. इसमें तराना तहसील से विधायक पद के लिए ताराचंद गोयल को उम्मीदवार के रूप में उतरा तो वहीं घटिया तहसील से बीजेपी ने सतीश मालवीय को एक बार फिर मौका दिया. इसके बाद मध्य प्रदेश में कई जगह पर टिकट बांटने को लेकर विरोध प्रदर्शन भी देखने को मिला.
अब कल भाजपा ने एक लिस्ट और जारी की, जिसमें 39 लोगों की जिसमें नागदा-खचरोद तहसील से तेज बहादुर सिंह चौहान को मौका दिया है. उसी के विरोध में बीजेपी के नेता लोकेंद्र मेहता ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला लिया है.
टिकट मिलने की लगा रखी थी आस: उज्जैन जिले की नागदा खाचरोद में बीजेपी से तेज बहादुर सिंह को टिकट मिलने के बाद ओबीसी मोर्चा के कार्यकारी सदस्य लोकेंद्र मेहता टिकट नहीं मिलने से पार्टी से बाग़ी हो गए हैं उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी. नागदा में देर रात तेज बहादुर सिंह को टिकट मिलने की खबर के बाद जहां उनके समर्थक खुशियां मना रहे थे, तो वहीं दिलीप शेखावत के समर्थक नगर पालिका के उपाध्यक्ष सुभाष शर्मा और पार्षद महेंद्र सिंह ,महेंद्र सिंह चौहान पार्षद, अंतिम शशि मावर पार्षद,शिवा पोरवाल पार्षद सहित कई पार्षद पति ने प्रत्याशी तेज बहादुर के खिलाफ नारेबाजी कर दी. इसके बाद मंगलवार सुबह एक पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
लोकेंद्र मेहता ने बताया, उज्जैन जिले की नागदा खाचरौद से विधि प्रकोष्ठ में पूर्व जिला संयोजक रहने के साथ-साथ पार्टी में बीते 30 वर्षों से सक्रीय सदस्य और आरएसएस से जुड़कर कई गतिविधियों में शामिल रहा. कई दिनों से चुनाव में टिकट की मांग कर रहा था, लेकिन एकाएक इस तरह से तेज बहादुर सिंह का नाम सामने आने के बाद निर्दलीय चुनाव लड़ने का मन बना लिया है. इस बात की सूचना पार्टी पदाधिकारियों को भी दे दी है.