उज्जैन।बाबा महाकाल का धाम लाखों-करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का खास केंद्र है, जहां हर रोज बड़ी संख्या में देश-विदेश के दर्शनार्थी दर्शन करने पहुंचते है. बाबा महाकाल के दर्शन के साथ श्रद्धालु महाकालेश्वर मंदिर परिसर में ही स्थापित अलग-अलग मंदिर जिसमें नवग्रह मंदिर, गणेश मंदिर, राधा कृष्ण, हनुमान व अन्य कुल 45 मंदिरों में भी दर्शन, तिलक के साथ राशि दान करते हैं, लेकिन मंदिर समिति के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल, एसडीएम कृतिका भिमावत, प्रभारी अनुराग चौबे व टीम की ओर से औचक निरीक्षण के बाद इन सभी मंदिरों को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है.
निरीक्षण में ये हुआ खुलासाःनिरीक्षण के दौरान इन मंदिरों में बैठे युवकों से निरीक्षक टीम ने पूछा, तो उन्होंने बताया कि मंदिर के पुजारियों ने बैठाया है. वहीं, कुछ युवकों ने बताया कि इस पर पुजारियों को भी कमीशन जाता है, जिसमें 100 में से 80 पुजारियों को देते हैं और 20 हम रखते हैं. एक ने 60 व 40 की बात कही. ये सब जानकार निरीक्षण टीम हैरान हो गई है. टीम की ओर से कार्ड मांगें तो किसी ने कहा कि कार्ड बैग में है किसी के पास नहीं हैं. इतना ही नहीं दान पात्र भी मंदिर के बाहर परिसर में रखे मिले व गलियारे का भी ताला खुला हुआ मिला, जो कि सील किया हुआ है. अब ताला तोड़ने वालों को नोटिस व जो कार्ड अनाधिकृत पुजारियों के गले में कार्ड मिले हैं, उनकी जांच के आदेश मंदिर समिति की ओर से दिए गए हैं.