उज्जैन।मध्य प्रदेश सहित पूरे भारत में ठंड का प्रकोप शुरू हो गया है. कई जगह पर कोहरा भी छाया हुआ है. गिरते तापमान के कारण लोगों ने गर्म वस्त्र पहनना शुुरू कर दिया है. ऐसे में भगवान को भी ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े और अंगीठी लगाई जा रही है. उज्जैन के सांदीपनि आश्रम में भगवान श्री कृष्ण, सुदामा, बलराम और गुरु सांदीपनि को गर्म कपड़े पहनाए गए हैं. उनके आगे अंगारों की जलती हुई अंगीठी भी लगाई गई है. जिससे भगवान को गर्माहट मिलती रहे.
भगवान महाकाल का गर्म पानी से स्नान :मध्यप्रदेश में बदले मौसम के कारण उज्जैन में महाकालेश्वर भगवान को भस्म आरती के दौरान गर्म पानी से स्नान कराया जाता है. वहीं सांदीपनि आश्रम में भगवान श्री कृष्ण, सुदामा, बलराम और सांदीपनि को ठंड से बचने के लिए उपाय किए गए हैं. भगवान को गर्म कपड़े पहनाए गए हैं. इसके साथ ही उनके आगे अंगीठी भी लगाई गई है. पूरा प्रयास ये है कि भगवान को ठंड का अहसास न हो.