मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Ujjain News: बड़नगर के प्रचीनतम त्रयंबकेश्वर मंदिर में लगा पोस्टर चर्चा में, 'गैर सनातनियों का प्रवेश वर्जित है' - गैर सनातनियों का प्रवेश वर्जित

उज्जैन के बड़नगर में सांप्रदायिक माहौल को तनावग्रस्त करने की साजिश चल रही है. हालांकि लोगों ने सूझबूझ का परिचय दिया. अब त्रयंबकेश्वर मंदिर में लगाया गया पोस्टर चर्चा में है. इसमें लिखा है कि गैर सनातनियों का प्रवेश निषेध है.

poster in ancient Trimbakeshwar temple
बड़नगर के प्रचीनतम त्र्यंबकेश्वर मंदिर में लगा पोस्टर चर्चा में

By

Published : Jul 29, 2023, 5:26 PM IST

बड़नगर के प्रचीनतम त्र्यंबकेश्वर मंदिर में लगा पोस्टर चर्चा में

उज्जैन। जिले के बड़नगर तहसील में त्रयंबकेश्वर मंदिर के मेन गेट पर एक पोस्टर लगाया गया है. पोस्टर पर लिखा है कि मंदिर के अंदर गैर सनातनियों का प्रवेश वर्जित है. दरअसल पिछले हफ्ते इस मंदिर में विशेष समुदाय के लोगों द्वारा चौकी धोने के दौरान नारेबाजी की गई थी. इसका विरोध हिंदूवादी संगठनों ने किया था. इसके बाद विशेष समुदाय के लोगों को मंदिर में आने पर रोक लगाने की मांग प्रशासन से की थी. वहीं, आज मोहर्रम का जुलूस देखते हुए बड़नगर को बंद भी रखा गया है.

चौकी धोने के दौरान तनाव :बता दें कि उज्जैन शहर से 50 किलोमीटर दूर बड़नगर तहसील में पिछले हफ्ते विशेष समुदाय के लोगों के द्वारा चौकी धोने के दौरान धार्मिक नारे लगाए गए थे. इस कारण हिंदूवादी संगठनों में रोष फैल गया था. हिंदू संगठनों का कहना था कि विशेष समुदाय के लोगों के द्वारा हमारे धार्मिक स्थल पर इस प्रकार की नारेबाजी की गई है. इसका हम लोग कड़ा विरोध करते हैं. इस मामले में पूरे बड़नगर में जुलूस निकालकर पुलिस को ज्ञापन सौंपा गया था.

ये खबरें भी पढ़ें...

हिंदू संगठनों में नाराजगी :इसके बाद मंदिर के बाहर एक पोस्टर लगा दिया गया है, जिसमें लिखा है कि गैर सनातनियों का मंदिर में प्रवेश वर्जित है. इस मामले में महामंडलेश्वर शैलेश आनंद महाराजा का कहना है कि यह सनातनियों का प्राचीनतम धर्म स्थान है. जिस प्रकार नारेबाजी की गई वह आपत्तिजनक है. इससे हिंदुओं को ठेस लगी है. बता दें कि बड़नगर में इससे पहले भी कुछ लोगों ने सांप्रदायिक तनाव की फैलाने की कोशिशें की थीं, लेकिन लोगों ने समझदारी दिखाकर माहौल को बिगड़ने नहीं दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details