Ujjain News: मन की बात में PM मोदी ने उज्जैन के त्रिवेणी संग्रहालय का किया जिक्र, बताया- 18 पुराणों पर पेंटिंग लगाई जाएगी - उज्जैन के त्रिवेणी संग्रहालय
रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात में उज्जैन के त्रिवेणी संग्रहालय का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि उज्जैन में 18 कलाकर चित्रकथाएं बना रहे हैं.
पीएम मोदी ने त्रिवेणी संग्रहालय का किया जिक्र
By
Published : Jul 30, 2023, 11:03 PM IST
उज्जैन के त्रिवेणी संग्रहालय
उज्जैन।बाबा महाकालेश्वर मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को महाकाल लोक गेट पर स्थित त्रिवेणी संग्रहालय में पुराणों को जानने की जानकारी मिलेगी और उसे देख सकेंगे. दरअसल, रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात में उज्जैन का जिक्र करते हुए कहा कि उज्जैन में 18 कलाकर चित्रकथाएं बना रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम न केवल अपनी विरासत को अंगीकार करें, बल्कि उसे जिम्मेदारी से साथ विश्व के सामने प्रस्तुत भी करें. मुझे खुशी है कि ऐसा ही एक प्रयास इन दिनों उज्जैन में चल रहा है. यहां देशभर के 18 चित्रकार, पुराणों पर आधारित आकर्षक चित्रकथाएं बना रहे हैं.
पीएम मोदी की मान की बात का था 103 एपिसोडःबता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मान की बात का 103 एपिसोड था. उसी दौरान देश की जनता को संबोधित करते हुए उज्जैन के त्रिवेणी संग्रहालय का जिक्र किया. पीएम ने बताया कि ये चित्र बूंदी शैली, नाथद्वारा शैली, पहाड़ी शैली और अपभ्रंश शैली जैसी 18 विशिष्ट शैलियों में बनेंगे. इन्हें उज्जैन के त्रिवेणी संग्रहालय में प्रदर्शित किया जाएगा, यानी कुछ समय बाद जब आप उज्जैन जाएंगे, तो महाकाल, महालोक के साथ-साथ एक और दिव्य स्थान के आप दर्शन कर सकेंगे.
इन राज्यों के कलाकार बना रहे चित्रकारीःवहीं, त्रिवेणी संग्रहालय के प्रबंधक गौरव तिवारी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात में त्रिवेणी संग्रहालय का जिक्र किया है, जिसमें भारत के अलग-अलग प्रदेशों में चित्रकारी की जा रही है, जिसे अलग-अलग शैलियों में बनाया जा रहा है. बिहार, राजस्थान, दक्षिण भारत सहित अन्य प्रदेशों के कलाकार इन पारंपरिक चित्रकारी को बना रहे है. कुछ पेंटिंग हमें मिल चुकी है, लेकिन सभी मिलने में करीब डेढ़ वर्ष का समय लग सकता है.