मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उज्जैन रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में गिरा यात्री, कुली ने बचाई जान, देखें VIDEO

उज्जैन रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश के दौरान एक यात्री गिर गया, जिसकी की जान वहां मौजूद कुली ने बचा ली. बताया जा रहा है कि ये घटना 6 अप्रैल की है और अब इसका वीडियो सामने आया है.

ujjain news
गिरे यात्री को बचाते हुए कुली व आरपीए के जवान

By

Published : Apr 19, 2023, 5:45 PM IST

Updated : Apr 19, 2023, 7:55 PM IST

गिरे यात्री को बचाते हुए कुली व आरपीए के जवान

उज्जैन।उज्जैन रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 का दिलदहला देने वाला सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. फुटेज में एक यात्री चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में नीचे गिर जाता है. हालांकि, मौके पर मौजूद कुली उसे अपनी जान पर खेल बचा लेता है. ये फुटेज 2 सप्ताह पुराना है, इसके बारे में जानकारी निकाली गई और कुली आरिफ मंसूरी से पूछा गया तो उसने बताया कि "6 अप्रैल की यह घटना है. अवंतिका एक्सप्रेस ट्रेन मुम्बई से इंदौर जा रही थी, तो ट्रेन उज्जैन स्टेशन पर रुकी और एक यात्री चाय पीने के लिए प्लेटफॉर्म पर उतरा, लेकिन इतने में ट्रेन चल पड़ी. वो यात्री चलती ट्रेन में चढ़ नहीं पाया, बैलेंस बिगड़ा और वह नीचे गिर गया. उस समय मैं वहीं था तो उन्हें खींचकर बचा लिया."

कुली ने बताया कि यात्री एकदम सुरक्षितःकुली ने कहा कि "यात्री एकदम सुरक्षित है. ना उन्हें ना मुझे कोई चोट आई है. हां उनके कपड़े जरूर फट गए थे. इसके बाद ट्रेन को रोका गया और यात्री को सुरक्षित इंदौर की ओर भेजा गया." आरिफ ने बताया उसके साथ कुली राजेश रायकवार सहित 3 आरपीएफ के जवान भी मौके पर आ गए थे. बता दें कुली आरिफ मंसूरी उज्जैन के आगर नाका का निवासी है.

ये भी पढे़ं :-

पहले भी हो चुके हैं ऐसे हादसेःबता दें इससे पहले भी कई ऐसे हादसे हो चुके हैं. 4 अप्रैल को ऐसा ही मामला सामने आया था. 15 वीं बटालियन के आरक्षक मगन सिंह, वैष्णो देवी कटरा की ओर जाने वाली मालवा ट्रेन में थे, तभी उज्जैन स्टेशन से निकलते वक्त हादसा हो गया था. उससे पहले नागदा स्टेशन से 10 अक्टूबर 2022 को ऐसा ही मामला सामने आया था. यह सभी हादसे एक खास संदेश देते हैं कि इस तरह की जल्दबाजी कोई भी यात्री ना करें. कई बार RPF भी ट्वीट कर इस तरह की अपील कर चुका है, बावजूद इसके लोग नहीं मानते.

Last Updated : Apr 19, 2023, 7:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details