उज्जैन।उज्जैन रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 का दिलदहला देने वाला सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. फुटेज में एक यात्री चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में नीचे गिर जाता है. हालांकि, मौके पर मौजूद कुली उसे अपनी जान पर खेल बचा लेता है. ये फुटेज 2 सप्ताह पुराना है, इसके बारे में जानकारी निकाली गई और कुली आरिफ मंसूरी से पूछा गया तो उसने बताया कि "6 अप्रैल की यह घटना है. अवंतिका एक्सप्रेस ट्रेन मुम्बई से इंदौर जा रही थी, तो ट्रेन उज्जैन स्टेशन पर रुकी और एक यात्री चाय पीने के लिए प्लेटफॉर्म पर उतरा, लेकिन इतने में ट्रेन चल पड़ी. वो यात्री चलती ट्रेन में चढ़ नहीं पाया, बैलेंस बिगड़ा और वह नीचे गिर गया. उस समय मैं वहीं था तो उन्हें खींचकर बचा लिया."
कुली ने बताया कि यात्री एकदम सुरक्षितःकुली ने कहा कि "यात्री एकदम सुरक्षित है. ना उन्हें ना मुझे कोई चोट आई है. हां उनके कपड़े जरूर फट गए थे. इसके बाद ट्रेन को रोका गया और यात्री को सुरक्षित इंदौर की ओर भेजा गया." आरिफ ने बताया उसके साथ कुली राजेश रायकवार सहित 3 आरपीएफ के जवान भी मौके पर आ गए थे. बता दें कुली आरिफ मंसूरी उज्जैन के आगर नाका का निवासी है.