उज्जैन।मशहूर राम कथावाचक मोरारी बापू विशेष ट्रेन से 12 हजार किलोमीटर की यात्रा कर 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए शनिवार सुबह उज्जैन पहुंचे. सावन के महीने में भगवान शिव की नगरी में मुरारी बापू 1008 भक्तों के साथ यहां पहुंचे. बाबा महाकाल के मंदिर के पास रामकथा का एक दिवसीय आयोजन में मुरारी बापू हिस्सा लेंगे. उनके साथ ट्रेन में 300 से अधिक श्रद्धालु शामिल हैं. ट्रेन में उनके साथ विदेशी श्रद्धालु भी साथ हैं. ट्रेन में फाइव स्टार जैसा नजारा है. ये ट्रेन फुल एसी है.
एक दिवसीय रामकथा का आयोजन :मुरारी बापू की ये यात्रा 18 दिन की है. यात्रा के तहत 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन के साथ एक दिवसीय रामकथा का भी आयोजन किया जा रहा है. मुरारी बापू के साथ भक्त 12 ज्योतिर्लिंगों की यात्रा के लिए दो ट्रेनों से चल रहे हैं. इन ट्रेन के नाम कैलाश व चित्रकूट हैं. दोनों ट्रेन से 1008 श्रद्धालु 12 ज्योतिलिंग के दर्शन के लिए 12 हजार किमी का सफर कर रहे हैं. शनिवार को जब मुरारी बापू के साथ सभी श्रद्धालु उज्जैन पहुंचे तो उनका ढोल-नगाड़ों से स्वागत किया गया.