उज्जैन। 12 ज्योतिर्लिंग में से एक महाकालेश्वर मंदिर उज्जैन में विराजमान है. यहां हर 12 साल में एक बार सिंहस्थ कुंभ का मेला लगता है और साधु-संतों का जमावड़ा लगता है. इस वजह से सिंहस्थ भूमि क्षेत्र पर किसी भी व्यक्ति को अवैध कब्जा करने की अनुमति नहीं है और न ही पक्का निर्माण करने की. इसके बावजूद भी कई ऐसे लोग हैं जिन्होंने इस भूमि पर कब्जा कर लिया है और वहां पर कारखाने तक चला रहे हैं. इस मामले में नगर निगम की टीम ने शनिवार को ऐसे अवैध कब्जा धारियों के खिलाफ अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की.
बड़े गोदाम एवं कारखानों पर की कार्रवाईःजानकारी के अनुसार बड़नगर रोड स्थित दांडी आश्रम के पास 10 से 12 की संख्या में बड़े गोदाम एवं कारखाने सिंहस्थ क्षेत्र की भूमि पर संचालित किए जा रहे थे. उक्त अवैध निर्माणों को पूर्व में भी हटाने के निर्देश देते हुए कुछ दिन की मोहलत दी गई थी. मोहलत की समय अवधि पूर्ण होने के पश्चात नगर निगम की ओर से शनिवार को अवैध कारखाने और निर्माण कार्यों को जेसीबी के माध्यम हटाने की कार्रवाई की गई.