मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

यूट्यूब पर वीडियो देख सीखा मर्डर का तरीका, फिर 3 माह की बच्ची को मां ने लगाया ठिकाने - गूगल में देखकर की हत्या

3 महीने की बच्ची की हत्या के आरोप में उसकी मां को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी मां ने पहले गूगल में बच्चे को डुबोकर मारने का तरीका सर्च किया था. इसी के आधार पर पुलिस ने महिला को गिरफ्तार किया है.

MURDER
MURDER

By

Published : Oct 23, 2021, 12:13 PM IST

Updated : Oct 23, 2021, 12:36 PM IST

उज्जैन।3 महीने की बच्ची की हत्या के आरोप में पुलिस ने उसकी मां को गिरफ्तार किया है. जांच में यह भी खुलासा हुआ कि हत्या से पहले आरोपी मां गूगल पर बच्चे को डूबोकर मारने के तरीके सर्च कर रही थी. जिसके बाद 12 अक्टूबर को उसने वारदात को अंजाम दिया. यह सनसनीखेज मामला उज्जैन से 75 किलोमीटर दूर खाचरौद का है. साक्ष्यों के आधार पर पुलिस को आरोपी तक पहुंचने में सफलता हाथ लगी.

परिवार वालों ने भी मां पर लगाया था आरोप
सोशल मीडिया पर बच्चों को मारने के तरीके खोजने की जानकरी पुलिस को मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने बच्ची की मां को गिरफ्तार किया. इसके पहले परिजनों में पति अर्पित, सास अनीता, ससुर सुभाष भटेवरा ने भी बच्ची की मां द्वारा ही हत्या करने का शक जाहिर किया था.

क्या है पूरा मामला ?
उज्जैन के नागदा-खाचरौद स्थित स्टेशन रोड निवासी दंपति की 12 अक्टूबर को तीन माह की बेटी लापता हो गई थी. मामले में बच्ची के पिता ने गुमशुदगी दर्ज करवाई. काफी छानबीन के बाद बच्ची का शव घर की तीसरी मंजिल पर बनी पानी की टंकी में मिला. इसके बाद फौरन मासूम को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया था. वहीं शिकायत के बाद जब पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला कि मासूम की मां ने ही उसे पानी की टंकी में फेंका था. आरोपी मां को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि दो साल पहले ही आरोपी महिला की शादी हुई थी.

Call Girl की बलि! बेटे की चाहत में दंपति बना हत्यारा, 'Murder-2' देखकर रची थी साजिश

गूगल में सर्च किया था हत्या का तरीका

एएसपी आकाश भूरिया ने बताया कि तीन माह की मासूम 12 अक्टूबर को दोपहर 1.20 बजे से 1.40 बजे तक घर से गायब थी. उस समय बच्ची का पिता घर के नीचे स्थित दुकान में था. पिता कुछ समय पहले बाहर गए थे. घर में मासूम की मां और उसकी सास के अलावा कोई नहीं था. वहीं जब खाचरौद पुलिस ने मामले की जांच की तो मां ही शक के घेरे में आई. इस दौरान मां के मोबाइल से जानकारी मिली कि उसने 10 अक्टूबर को इंटरनेट पर पानी में कैसे डूबोकर मार सकते है वीडियो सर्च किया था. जिसके बाद पुलिस को मां पर शक हुआ.

Last Updated : Oct 23, 2021, 12:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details