मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

स्विमिंग पूल देख खुद को रोक नहीं सके मंत्री, मोहन यादव ने पानी में दिखाई कलाबाजी, खिलाड़ियों के साथ की तैराकी - ईटीवी भारत

उज्जैन के आगर रोड स्थित नगर निगम परिसर में खिलाड़ियों के लिए नवनिर्मित अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्विमिंग पूल (Swimming Pool) का उद्घाटन हुआ. इस दौरान कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे मंत्री मोहन यादव (Minister Mohan Yadav) और विधायक पारस जैन को स्विंमिंग का लुत्फ उठाते देखा गया.

मोहन यादव ने पानी में दिखाई कलाबाजी
मोहन यादव ने पानी में दिखाई कलाबाजी

By

Published : Sep 1, 2021, 5:50 PM IST

उज्जैन (Ujjain)।आगर रोड स्थित नगर निगम परिसर में खिलाड़ियों के लिए नवनिर्मित अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्विमिंग पूल (Swimming Pool) का बुधवार को उद्घाटन हुआ. मंत्री मोहन यादव (Minister Mohan Yadav), सांसद अनिल फिरोजिया (MP Anil Firozia), विधायक पारस जैन (MLA Paras Jain) समेत कई नेता स्विमिंग पूल का शुभारंभ करने पहुंचे थे. इस दौरान पानी को देखकर मोहन यादव और पारस जैन खुद को रोक नहीं सके और कपड़े उतारकर खिलाड़ियों के साथ सीधे पूल में कूद पड़े. पानी में मंत्री मोहन यादव ने काफी कलाबाजी भी दिखाई. जिसे देखकर सब हैरान रह गए.

मोहन यादव ने पानी में दिखाई कलाबाजी

मंत्री मोहन यादव ने स्विमिंग पूल में दिखाई कलाबाजी

नए स्विमिंग पूल (Swimming Pool) को देखकर मंत्री मोहन यादव (Minister Mohan Yadav) और विधायक पारस जैन (MLA Paras Jain) से रहा नहीं गया. दोनों कपड़े उतारकर फौरन खिलाड़ियों के साथ पूल में कूद पड़े. इस दौरान मोहन यादव ने पानी में कई कलाबाजी भी दिखाई.

इस अवसर पर मंत्री मोहन यादव ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्विमिंग पूल काफी समय से तैयार था, लेकिन अब तक उसका उद्घाटन नहीं हो पाया था. जिस कारण खिलाड़ी प्रेक्टिस नहीं कर पा रहे थे. उद्घाटन के अवसर पर हमने भी तैराकी का आनंद लिया. बता दें, स्विमिंग पूल के उद्घाटन के लिए तैराकी संघ काफी समय से कोशिश कर रहा था. जिसके बाद बुधवार को इसका शुभारंभ हुआ.

OBC को 27% आरक्षण देने पर HC की रोक बरकरार, 20 सितंबर को होगी मामले की अगली सुनवाई

10 करोड़ की लागत से बना स्विमिंग पूल

उज्जैन के आगर रोड स्थित नगर निगम परिसर में स्मार्ट सिटी द्वारा 10 करोड़ की लागत से अंतरराष्ट्रीय स्तर का यह स्विमिंग पूल बनाया गया है. खिलाड़ियों की प्रैक्टिस के लिए इसे बुधवार को खोल दिया गया. बता दें, पूल काफी समय से बनकर तैयार था, लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण यह काफी समय तक बंद रहा. बुधवार 1 सितंबर को इसका शुभारंभ किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details