उज्जैन।नए वर्ष की शुरुआत श्रद्धालु भगवान महाकाल के दरबार से करते हैं. इस साल भी नए वर्ष की शुरुआत होते ही भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या पहुंची. इस दौरान 11 लाख 50 हजार श्रद्धालुओं ने भगवान महाकाल का पूजन अभिषेक कर आशीर्वाद लिया. वहीं महाकालेश्वर मंदिर के प्रसिद्ध लड्डू 150 क्विंटल श्रद्धालु अपने साथ ले गए. महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए प्रबंधन समिति की ओर से शुद्ध घी के लड्डू बनाए जाते हैं, जिसमें बेसन और ड्राई फ्रूट और सांची का शुद्ध घी उपयोग किया जाता है.
लड्डुओं के कई काउंटर खुले :लड्डू बनाने में साफ-सफाई का खास ध्यान रखा जाता है. यहां पर लड्डू महाकाल मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए काउंटरों पर रखे जाते हैं. भगवान महाकाल के दर्शन करने के साथ ही भक्त लड्डू भी खरीदते हैं. साथ ही रिश्तेदारों के लिए भगवान महाकाल के लड्डू साथ ले जाते हैं. नए साल पर मंदिर के अलग-अलग लड्डू प्रसादी के काउंटर खुले रहे. लड्डू प्रसादी के काउंटर से 60 लाख रुपए से अधिक के लड्डू प्रसादी भक्त अपने साथ ले गए. इन दो दिन के लिए मंदिर समिति ने कुल 200 क्विंटल लड्डू प्रसादी बनवाई थी.