उज्जैन:धर्मनगरी उज्जैन से 50 किलोमीटर दूर नागदा तहसील के बुरानाबाद स्तिथ जवाहर नवोदय विद्यालय के हॉस्टल में कक्षा 9वीं से 12वीं के छात्रों ने हंगामा किया. अपने आप को हॉस्टल में कैद किया था. वही बच्चों ने नवोदय विद्यालय के प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि विद्यालय में गुणवत्ता युक्त भोजन नहीं मिल रहा है. यहां पर पढ़ाने वाले टीचरों का भी व्यवहार अच्छा नहीं है. नवोदय विद्यालय के प्राचार्य ने बच्चों को बुलाकर समझाइश देकर मामले को शांत करवाया.
छात्रों ने क्या लगाए आरोप:उज्जैन के नागदा बुरानाबाद में जवाहर नवोदय विद्यालय में बच्चों ने जमकर हंगामा कर दिया. सुबह की प्रार्थना के बाद से बच्चों ने स्कूल से जाकर खुद को होस्टल में ही बंद कर लिया. बच्चों ने बताया कि "स्कूल में उन्हें गुणवत्ता युक्त खाना नहीं मिल रहा. कुछ टीचरों के व्यवहार से बच्चे खुश नहीं है. इन्ही सब मामलों को लेकर कक्षा 11 वीं और 12 वीं के लगभग 150 से ज्यादा छात्रों ने स्कूल के खिलाफ आंदोलन छेड़ दिया. मामला बढ़ता देख स्कूल के प्राचार्य डी के मेहता ने बच्चों को अपने कक्ष में बुलवा कर समझाइश दी और मामला शांत करने का प्रयास किया.