मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Ujjain News: उज्जैन में ऑटो ड्राइवर की गुंडागर्दी, दिल्ली से आए श्रद्धालु के साथ मारपीट, आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज - उज्जैन में ऑटो चालकों की गुंडागर्दी

उज्जैन में ऑटो चालक की गुंडागर्दी सामने आई है. ऑटो चालकों ने दिल्ली से आए श्रद्धालु के साथ मारपीट की. इस मामले में पुलिस ने ऑटो ड्राइवर के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है.

Ujjain News
उज्जैन में ऑटो ड्राइवरों की गुंडागर्दी

By

Published : Aug 9, 2023, 2:05 PM IST

उज्जैन। हजरत निजामुद्दीन ट्रेन से दिल्ली से दर्शन करने के लिए उज्जैन पहुंचे दो युवकों ने रेलवे स्टेशन से महाकाल मंदिर के लिए ई रिक्शा ऑटो किया और महाकाल मंदिर घाटी तक पहुंचे. यहां ई रिक्शा से ऑटो चालक को टक्कर लग गई. जिसके बाद एक ऑटो चालक आनंद वैश्य ने दूसरे ऑटो चालक को समझाने की कोशिश की लेकिन आरोपी ऑटो चालक हैदर के द्वारा ई रिक्शा चालक के साथ मारपीट की. इस दौरान बीच-बचाव करने आए एक श्रद्धालु के साथ मारपीट करते हुए कपड़े भी फाड़ दिए. ऑटो चालक आनंद वैश्य की शिकायत पर आरोपी हैदर के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

जानिए क्या है पूरा मामला:उज्जैन ई रिक्शा चालक और ऑटो चालक आनंद वैश्य ने आरोपी ऑटो चालक हैदर को समझाया तो उसने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. ई-रिक्शा के चालक के साथ हो रही मारपीट को लेकर दोनों श्रद्धालुओं ने बीच बचाव करने की कोशिश की. लेकिन आरोपी हैदर ने अपने कुछ साथियों के साथ दोनों के साथ भी मारपीट शुरू कर दी. जिसका एक सोशल मीडिया पर वीडियो जमकर वायरल हो गया. वायरल वीडियो में कुछ महिला श्रद्धालु भी बीच बचाव करती नजर आ रही हैं, जिसमें ऑटो चालक महिलाओं से बदसलूकी करता नजर आ रहा है. वहीं, वीडियो में एक ट्रैफिक पुलिस कर्मी भी नजर आ रहा है.

रानी राणा से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें...

दिल्ली से आए श्रद्धालु शुभम के कपड़े फाड़े:उज्जैन महाकाल मंदिर दर्शन करने आए श्रद्धालु शुभम ने बताया कि "छोटी सी बात पर आरोपी हैदर ने मारपीट की. हम बीच बचाव के लिए पहुंचे तो उन्होंने मेरे साथ भी मारपीट की. मेरे कपड़े फाड़ दिए. महाकाल थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details