मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उफान पर शिप्रा, मंगलनाथ इलाके में 3 लोगों बचाया, बड़नगर-उज्जैन की कनेक्टिविटी टूटी, हेलिकॉप्टर से रेस्क्यू की तैयारी

Heavy Rain Ujjain: उज्जैन में लगातार हो रही बारिश से इलाके में भयंकर हालात पैदा हो गए हैं. प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ जुटा हुआ है. जिन इलाकों में हालात विकराल हो गए हैं, वहां रेस्क्यू किया जा रहा है. इधर, उज्जैन-बड़नगर के बीच संपर्क टूट गया है. पढ़ें पूरी रिपोर्ट...

Shipra Overflow
उफान पर शिप्रा नदी

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 17, 2023, 5:55 PM IST

Updated : Sep 17, 2023, 6:01 PM IST

उज्जैन में लगातार बारिश से बुरे हाल हैं

उज्जैन.जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण अवशेपन नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. इधर, शिप्रा नदी का जलस्तर 7 से 8 फीट ऊपर चल रहा है. इसके कारण आसपास के इलाकों में जलस्तर बढ़ने से जलभराव की स्थिति बन गई है. बड़नगर और आसपास के इलाकों में भी भराव के कारण जनजीवन अस्त वयस्त होने लगा है.

इधर तेज बारिश के चलते उज्जैन के मंगलनाथ में कुछ लोग फंस गए, जिन्हें 30 मिनट तक चले रेसक्यू के बाद सकुशल बचा लिया गया है. SDRF और पार्षद यादवेंद्र यादव देवदूत बनकर पहुंचे. SDOP और प्रशासन टीम की मौजूदगी में तीनों लोगों को सुरक्षित निकाला गया है. इसमें एक विकलांग व्यक्ति भी था.

उज्जैन में हो रही लगातार बारिश के चलते तमाम जगह को अलर्ट पर रखा गया है. प्रशासन इन इलाकों में फंसे लोगों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट करने में जुटा है. वही, एसडीआरएफ की टीम रात दिन लोगों को बाहर निकलने में लगी हुई है. उज्जैन जिले के कुछ क्षेत्रों में बिजली की व्यवस्था भी ठप हो गई है. मोबाइल इंटरनेट सेवाएं भी कुछ क्षेत्रों में बंद पड़ी हैं.

ये भी पढ़ें...

बड़नगर में हेलिकॉप्टर से रेस्क्यू: उज्जैन जिले से 50 किलोमीटर दूर बड़नगर के गांव सेमलिया में फंसे ग्रामीणों का हेलिकॉप्टर से रेस्क्यू किया जाएगा. वे रात भर से फंसे हैं. जल भराव के कारण सेमलिया गांव में टापू बन गया है. कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने हेलिकॉप्टर मंगाने के आदेश दिए हैं. जिले भर में रुक-रुक बारिश हो रही है.

वही उज्जैन जिले से बड़नगर की कनेक्टिविटी भी टूट गई है. एक तरफ शिप्रा नदी उफान पर है. इधर, गंभीर नदी और चंबल के उफान पर होने के चलते बड़नगर से उज्जैन का संपर्क टूटा है. बडनगर प्रशासन लगातार 20 घंटो से मुस्तैद हैं और फंसे हुए लोगो को निकालने में जुटा है. मौके पर एऩडीआरएफ की टीम भी तैनात है.

Last Updated : Sep 17, 2023, 6:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details