उज्जैन.जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण अवशेपन नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. इधर, शिप्रा नदी का जलस्तर 7 से 8 फीट ऊपर चल रहा है. इसके कारण आसपास के इलाकों में जलस्तर बढ़ने से जलभराव की स्थिति बन गई है. बड़नगर और आसपास के इलाकों में भी भराव के कारण जनजीवन अस्त वयस्त होने लगा है.
इधर तेज बारिश के चलते उज्जैन के मंगलनाथ में कुछ लोग फंस गए, जिन्हें 30 मिनट तक चले रेसक्यू के बाद सकुशल बचा लिया गया है. SDRF और पार्षद यादवेंद्र यादव देवदूत बनकर पहुंचे. SDOP और प्रशासन टीम की मौजूदगी में तीनों लोगों को सुरक्षित निकाला गया है. इसमें एक विकलांग व्यक्ति भी था.
उज्जैन में हो रही लगातार बारिश के चलते तमाम जगह को अलर्ट पर रखा गया है. प्रशासन इन इलाकों में फंसे लोगों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट करने में जुटा है. वही, एसडीआरएफ की टीम रात दिन लोगों को बाहर निकलने में लगी हुई है. उज्जैन जिले के कुछ क्षेत्रों में बिजली की व्यवस्था भी ठप हो गई है. मोबाइल इंटरनेट सेवाएं भी कुछ क्षेत्रों में बंद पड़ी हैं.