उज्जैन:एमपी में धर्मनगरी उज्जैन में PM Narendra Modi ने ग्राउंड वॉटर को लेकर 'अटल जल मिशन' (Atal Jal Mission) योजना शुरू की थी. इससे हरियाणा के सुभाष चंद्र विश्नोई इतने प्रभावित हो गए कि उन्होने एक प्रण ले लिया. प्रण देश के लोगों से मिलकर जल बचाने की अपील करने का. अपने उद्देश्य के लिए उन्होंने एक साइकिल कसवाई और पैडल मारते हुए निकल गए हजारों किलोमीटर के नए सफर पर. ये सफर देश के 22 राज्यों से होकर गुजरता है. उन्होंने बिना किसी की मदद लिए इस दूरी को पूरा करने की ठानी. इसके लिए अपनी साइकिल को मोडिफाई कराया. उस पर झंड़े से लेकर तख्तियां लगाई और फिर रिटायरमेंट की उम्र को पीछे छोड़ करने लगे सफर.
सुभाष चंद्र विश्नोई हरियाणा के एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट में नौकरी करते थे. सरकारी जॉब से रिटायरमेंट लेने के बाद उन्होने ग्राउंड वाटर कंजर्वेशन के लिए खुद को डेडिकेट कर दिया. आम लोगों के लिए वो एक रोल मॉडल बनने नहीं बल्की लोगों के भीतर जल संरक्षण की अलख जगाने निकले हैं. एग्रीकल्चर विभाग में नौकरी के दौरान के अनुभव को लोगों से वो साझा करते हैं. उनका कहना है कि वो जमीन के लिए काम करते रहे और आज देशों की सरहदें नाप इसी जमीन को बचाने के काम में लग गए हैं. अभी तक वो 22 राज्य और नेपाल में साइकिल से यात्रा कर चुके हैं. इसमें हर शहर, गांव-गांव जाकर स्कूल के बच्चों को जल बचाने के लिए अवेयर कर रहे हैं. उज्जैन पहुंचकर स्कूलों में बच्चों को जल बचाने के लिए संदेश दिया है.