मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Haryana Cycle Man: हरियाणा का जुनूनी शख्स, रिटायरमेंट ले भारत के 22 राज्य, नेपाल की 23 हजार KM की दूरी साइकिल से नापी - उज्जैन में पानी बचाने का मुहिम

केंद्र सरकार की 'अटल जल मिशन' से हरियाणा के एक रिटायर्ड कर्मचारी सुभाष चंद्र बिश्नोई इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने लगभाग पूरा देश ही नाप दिया. इतना ही नहीं नेपाल जाकर उन्होंने अपने मकसद के तहत लोगों से खास अपील भी की.

haryana subhash chandra bishnoi
उज्जैन पहुंचा साइकिल यात्रा

By

Published : Jul 25, 2023, 7:10 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 11:00 PM IST

हरियाणा का जुनूनी शख्स

उज्जैन:एमपी में धर्मनगरी उज्जैन में PM Narendra Modi ने ग्राउंड वॉटर को लेकर 'अटल जल मिशन' (Atal Jal Mission) योजना शुरू की थी. इससे हरियाणा के सुभाष चंद्र विश्नोई इतने प्रभावित हो गए कि उन्होने एक प्रण ले लिया. प्रण देश के लोगों से मिलकर जल बचाने की अपील करने का. अपने उद्देश्य के लिए उन्होंने एक साइकिल कसवाई और पैडल मारते हुए निकल गए हजारों किलोमीटर के नए सफर पर. ये सफर देश के 22 राज्यों से होकर गुजरता है. उन्होंने बिना किसी की मदद लिए इस दूरी को पूरा करने की ठानी. इसके लिए अपनी साइकिल को मोडिफाई कराया. उस पर झंड़े से लेकर तख्तियां लगाई और फिर रिटायरमेंट की उम्र को पीछे छोड़ करने लगे सफर.

सुभाष चंद्र विश्नोई हरियाणा के एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट में नौकरी करते थे. सरकारी जॉब से रिटायरमेंट लेने के बाद उन्होने ग्राउंड वाटर कंजर्वेशन के लिए खुद को डेडिकेट कर दिया. आम लोगों के लिए वो एक रोल मॉडल बनने नहीं बल्की लोगों के भीतर जल संरक्षण की अलख जगाने निकले हैं. एग्रीकल्चर विभाग में नौकरी के दौरान के अनुभव को लोगों से वो साझा करते हैं. उनका कहना है कि वो जमीन के लिए काम करते रहे और आज देशों की सरहदें नाप इसी जमीन को बचाने के काम में लग गए हैं. अभी तक वो 22 राज्य और नेपाल में साइकिल से यात्रा कर चुके हैं. इसमें हर शहर, गांव-गांव जाकर स्कूल के बच्चों को जल बचाने के लिए अवेयर कर रहे हैं. उज्जैन पहुंचकर स्कूलों में बच्चों को जल बचाने के लिए संदेश दिया है.

धरती को हरा भरा बनाना है:'अटल जल मिशन' योजना से प्रेरित सुभाष चंद्र विश्नोई साइकिल यात्रा कर उज्जैन पहुंचे. इस दौरान उन्होंने शहर के कुछ स्कूलों में जल बचाने और सतह और भूमिगत जल बचाने का सन्देश दिया. सुभाष चंद्र बिश्नोई ने जल को बचाने के लिए यह यात्रा 27 जनवरी 2021 शुरू की थी और साइकिल से अभी तक 23 हजार किमी की यात्रा कर चुके हैं. सुभाष चंद्र बिश्नोई की यह यात्रा आगे भी निरंतर जारी रहेगी.

ये खबरें भी पढ़ें...

लोगों को कर रहे हैं अवेयर: हरियाणा के हिसार में एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट में काम करने वाले सुभाष चन्द्र विश्नोई ने बताया कि "रिटायर्ड होने के बाद 2021 में साइकिल से निकला था. हर राज्य के करीब 12 से 15 जिले को कवर कर रहा हूं. नेपाल के भी तीन राज्य बागमती, जनकपुरधाम और प्रान्त नंबर 2 में गया था. वहां भी लोगों ने मेरे काम को बहुत सराहा. साइकिल से अभी तक हजारों जगहों की यात्रा कर चुके हैं.

Last Updated : Jul 25, 2023, 11:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details