मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Ujjain News: सरकारी स्कूल में प्रधानाध्यापिका ने छात्रों को छड़ी से पीटा, वीडियो वायरल, शिक्षा विभाग ने दिए जांच के आदेश - Madhya Pradesh News

उज्जैन जिले के ग्राम गोठड़ा के शासकीय विद्यालय में प्रधानाध्यापिका द्वारा बच्चों की पिटाई का मामला सामने आया है. पिटाई का वीडियो भी वायरल हुआ है. इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी ने जांच के आदेश दिए हैं.

Ujjain News
उज्जैन में प्रधानाध्यापिका ने छात्रों को पीटा

By

Published : Jul 16, 2023, 5:15 PM IST

Updated : Jul 16, 2023, 7:49 PM IST

उज्जैन में प्रधानाध्यापिका ने छात्रों को पीटा

उज्जैन।इंदौर रोड स्थित त्रिवेणी शनि मंदिर के पास ग्राम गोठड़ा के शासकीय विद्यालय में प्रधानाध्यापिका ज्योति बाला निगम द्वारा विद्यार्थियों को छड़ी से पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. ये वायरल वीडियो 11 जुलाई का है, जो अब वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि शासकीय विद्यालय की प्रधानाध्यापिका बच्चों के साथ मारपीट कर रही हैं. वहीं, बच्चे लाइन में खड़े हुए हैं. इसमें से कई बच्चे रोते हुए भी दिखाई दे रहे हैं. जब बच्चों ने अपने अभिभावकों को बताया तो इस मामले में अभिभावकों ने जिला शिक्षा अधिकारी को लिखित में शिकायत दर्ज कराई है. इसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने जांच के आदेश दिए हैं.

स्कूल व शिक्षा विभाग में मचा हड़कंपः वायरल वीडियो में प्रभारी प्रधानाध्यापिका बच्चों को खाना खाने के बाद की चेतावनी देती हुई दिखाई दे रही है. वहीं, एक अन्य टीचर बच्चों को बोल रही हैं कि आगे से ध्यान रखना 7वीं क्लास का बच्चा छठीं क्लास में दिख मत जाना. इस वीडियो के वायरल होने पर स्कूल व शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया. वहीं, प्रधानाध्यापिका ज्योति बाला निगम भी इस मामले पर सफाई दे रही थी कि, ''मुझसे गलती हो गई लेकिन विद्यार्थी लगातार आपस में लड़ रहे थे. अनुशासन बनाने के लिए थोड़ी सख्ती करना पड़ी.'' इस मामले में अभिभावकों की शिकायत पर जिला शिक्षा अधिकारी ने जांच के आदेश दिए हैं.

ये भी पढ़ें :-

जांच दल बनाकर दिए जांच के निर्देशःमामले को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी आनंद शर्मा ने बताया, ''शासकीय विद्यालय में प्रधानाध्यापिका के द्वारा बच्चों को पीटने का मामला संज्ञान में आया है. इस मामले को लेकर जांच दल बनाकर जांच के निर्देश दिए गए हैं. जांच दल की रिपोर्ट के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Jul 16, 2023, 7:49 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

Ujjain News

ABOUT THE AUTHOR

...view details