उज्जैन।इंदौर रोड स्थित त्रिवेणी शनि मंदिर के पास ग्राम गोठड़ा के शासकीय विद्यालय में प्रधानाध्यापिका ज्योति बाला निगम द्वारा विद्यार्थियों को छड़ी से पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. ये वायरल वीडियो 11 जुलाई का है, जो अब वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि शासकीय विद्यालय की प्रधानाध्यापिका बच्चों के साथ मारपीट कर रही हैं. वहीं, बच्चे लाइन में खड़े हुए हैं. इसमें से कई बच्चे रोते हुए भी दिखाई दे रहे हैं. जब बच्चों ने अपने अभिभावकों को बताया तो इस मामले में अभिभावकों ने जिला शिक्षा अधिकारी को लिखित में शिकायत दर्ज कराई है. इसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने जांच के आदेश दिए हैं.
स्कूल व शिक्षा विभाग में मचा हड़कंपः वायरल वीडियो में प्रभारी प्रधानाध्यापिका बच्चों को खाना खाने के बाद की चेतावनी देती हुई दिखाई दे रही है. वहीं, एक अन्य टीचर बच्चों को बोल रही हैं कि आगे से ध्यान रखना 7वीं क्लास का बच्चा छठीं क्लास में दिख मत जाना. इस वीडियो के वायरल होने पर स्कूल व शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया. वहीं, प्रधानाध्यापिका ज्योति बाला निगम भी इस मामले पर सफाई दे रही थी कि, ''मुझसे गलती हो गई लेकिन विद्यार्थी लगातार आपस में लड़ रहे थे. अनुशासन बनाने के लिए थोड़ी सख्ती करना पड़ी.'' इस मामले में अभिभावकों की शिकायत पर जिला शिक्षा अधिकारी ने जांच के आदेश दिए हैं.