उज्जैन। महिदपुर तहसील में स्थित शासकीय कन्या महाविद्यालय में मध्यान भोजन बनाते समय रसोईघर में रखे गैस सिलेंडर की नली में आग लग गई, जिसके कारण विस्फोट हो गया. इस विस्फोट के कारण भोजन बनाने वाली सामग्री पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं, रसोईघर की दीवार भी गिर गई और रसोईघर की छत विस्फोट में उड़ गई. गनीमत रही कि आग लगते ही भोजन बनाने वाली महिलाएं बाहर आ गई थीं, जिसके कारण बड़ा हादसा होने से टल गया.
आंगनबाड़ी के लिए भोजन बनाते समय हुआ हादसाः जानकारी के अनुसार शासकीय कन्या विद्यालय के पास ही आंगनबाड़ी के लिए भोजन बन रहा था. करीब 11 बजे गैस सिलेंडर की नली में आग लग गई, जिसके कारण खाना बना रही महिलाएं घबरा गईं और रसोईघर से बाहर आ गईं. वहीं, इस पूरी घटना की जानकारी कन्या हाई सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल को दी. जैसे ही प्रिंसिपल रसोईघर तक पहुंचे. इसी बीच गैस सिलेंडर में जोरदार विस्फोट हो गया, जिसके कारण रसोईघर की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई तो वहीं, भोजन बनाने वाले बर्तन भी क्षतिग्रस्त हो गए. गनीमत रही कि पास में ही आंगनबाड़ी और स्कूल के बच्चे मौजूद थे, लेकिन कोई हानि नहीं हुई. हादसे की सूचना लगने पर मौके पर पुलिस व प्रशासन की टीम पहुंच गई और जांच शुरू कर दी.