मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उज्जैन जिले के पुलिस थानों का नए सिरे से सीमांकन, जानिए किस पुलिस थाने में कौन-कौन गांव - उज्जैन पुलिस थानों का सीमांकन

उज्जैन जिले में भी सभी पुलिस थानों की सीमाएं तय की गई हैं. राजस्व व पुलिस विभाग की सीमाओं में एकरूपता लाने थानों की सीमाओं का पुनर्गठन हुआ. इससे पुलिस का रिस्पॉन्स टाइम कम होगा. इससे लोगों को मदद मिलेगी.

demarcation police stations of Ujjain district
उज्जैन जिले के पुलिस थानों का नए सिरे से सीमांकन

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 17, 2024, 3:06 PM IST

उज्जैन।मुख्यमंत्री द्वारा राजस्व व पुलिस विभाग की सीमाओं में एकरूपता लाने के साथ ही जनसुविधा हेतु पुलिस थानों की सीमा का पुनर्निधारण करने के लिए आदेशित किया गया है. जनसंख्या, आपराधिक दर, तहसील एवं न्यायलय के समवर्ती होने के आधार पर पुलिस थानों व चौकियों का सीमांकन किया गया. अब उज्जैन शहर में पूर्व के थाना कोतवाली के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों गोलामंडी तिराहा, मिर्जा नईम बेग मार्ग, ब्रह्सपति मंदिर, मदनमोहन मंदिर, काजी की मस्जिद, मुसद्दीपुरा, राम जी की गली होगी.

थाना महाकाल में ये क्षेत्र शामिल :इसी प्रकार उज्जैन के थाना महाकाल अंतर्गत आने वाले क्षेत्र गुदरी चौराहा, पान दरीबा, बक्शी बाजार रामघाट मार्ग से रामानुज कोट तक, योग माया मंदिर गणगौर दरवाजा, कार्तिक चौक, शीतला माता की गली, बड़ी तोड़ी छोटी तोड़ी, सिंहपूरी सांप वाली गली, दानी गेट चौराहा से सत्यनारायण मंदिर, ढाबा रोड, गेबी साहब मंदिर के सामने वाली गली खत्री वाड़ा, सौभाग्यश्रेवर, उपकेश्वर गली, मोदी गली से पटनी बाजार आदि क्षेत्र होंगे. उज्जैन के थाना जीवाजीगंज में टंकी चौक, कमरी मार्ग चौराहा, कमरी मार्ग होकर केडी गेट चौराहा, खजूर वाली मस्जिद से बुधवारिया तक आने वाले क्षेत्रों को पुर्नगठन के बाद थाना खाराकुआं के क्षेत्र में शामिल किया गया.

थाना भाटपचलाना क्षेत्र में ये गांव :उज्जैन ग्रामीण के थाना भाटपचलाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम जलवाल, बड़ागांव, चकनारायणगढ़, मगदनी, संडावदा, गेडावदा को पुनर्गठन के बाद थाना खाचरोद क्षेत्र में शामिल किया गया. उज्जैन जिले के थाना महिदपुर क्षेत्र के ग्राम गुराडिया सागा को थाना उन्हेल ग्राम कचारिया, जोरमालक्खा को थाना झारड़ा में शामिल किया गया है. उज्जैन जिले के थाना राघवी के ग्राम नीमखेड़ा को थाना झारड़ा में शामिल किया गया है. उज्जैन जिले के थाना इंगोरिया के ग्राम देहटा को थाना भाटपचलाना में शामिल किया गया है.

कायथा पुलिस थाने की सीमा :उज्जैन जिले के थाना कायथा के ग्राम भड़सिम्बा, लसूडिया बेचर, कामली खेड़ा को थाना तराना में शामिल किया गया. उज्जैन जिले के थाना माकड़ोन के ग्राम नयाखेड़ा, छोटी तिलावद, चुना खेड़ी, लसुड़िया हामीर को थाना तराना में शामिल किया गया है. उज्जैन जिले के थाना नरवर क्षेत्र के ग्राम जवासिया कुमार, मानपुरा, सुरजनवासा को थाना नागझिरी में किया गया है. उज्जैन जिले के थाना घट्टिया के ग्राम पिपलिया बिछा को थाना पंवासा एवं ग्राम नाहरिया, सायरखेड़ी, साहिबाखेड़ी को थाना चिमनगंज मंडी क्षेत्र में शामिल किया गया है. उज्जैन जिले के थाना भाटपचलाना के ग्राम सिंगावदा को थाना बड़नगर में शामिल किया गया.

माकड़ोन पुलिस थाने में ये गांव :उज्जैन जिले के थाना माकड़ोन क्षेत्र के ग्राम पाट, ढाबलाहर्दु, परसोली, सुवासा, पारसी, भरीयाखेडी, बडोदिया, इलमखेडी, गुनाखेडी, झलारा, उमरीया, झलारी, सामटीयाखेडी मायाखेडी, जफरपुरनेरा, चांदनीये खेडी, भाटखेडी, भुण्डखेडी को पाट चौकी में शामिल करने हेतु प्रस्तावित किया गया है. उज्जैन जिले के ग्राम सुआगांव, बेरछी, उमराझर, पालखंदा, टाण्डा, शंकरपुरा, शिवपुरा, बहादुर खेडा, मानपुरा, रामपुरा, ढुंगनी, कतवारिया, गुण्डालिया, खुटपाला को ,करेड़ी चौकी, में शामिल करने हेतु प्रस्तावित किया गया है.

ये खबरें भी पढ़ें...

मक्सी थाने के गांव उज्जैन जिले में :उज्जैन जिले में पुलिस शाजापुर के मक्सी थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम कनासिया, नेनावाद, दिलोद्री, फानिया, गोलवा, रोजवास, सामगी, देवीखेड़ा, बंजारी, टीटोडी, बरंडवा, दुधली, पलदुना, बघेरा, लुनियाखेड़ी गाँव जो राजस्व जिला उज्जैन के अंतर्गत आते है अतः सभी गांवों को पृथक से थाना तराना में शामिल किया जाना प्रस्तावित है. उज्जैन जिले के बाकी ग्रामीण थाना क्षेत्र के गांवो एवं शहरी क्षेत्रों को जनसुविधा हेतु नजदीक के थाने से जोड़ने हेतु पुनर्गठित किया गया है, जिसमे 13 थानों की सीमाओं का परिवर्तन कर कुल 42 गांव एवं शहरी क्षेत्रों को पुनः संयोजित किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details