उज्जैन। जिले में जालसाजों की ओर से 18 फर्जी बीपीएल कार्ड बनाने का मामला सामने आया है, जिसमें फर्जी तरीके से लोगों को बीपीएल कार्ड बना कर दे दिया. इसकी शिकायत तराना एसडीएम को मिली थी जिसके बाद जांच में माकड़ौन तहसील क्षेत्र अंतर्गत बीपीएल कार्ड मामले में बड़ी गड़बड़ी सामने आई, जिसमें 18 फर्जी कार्ड बिना तहसीलदार, एसडीएम के संज्ञान में आए जालसाजों द्वारा फर्जी सील लगाकर बना दिए गए.
कलेक्टर ने दिए जांच के आदेशःकलेक्टर एक बैठक आयोजित की, जिसमें सभी अधिकारियों को बुलाया गया और कलेक्टर ने पाया कि 18 नामों पर फर्जी कार्ड बनाये गए है. कलेक्टर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच दल गठित किया है. कलेक्टर ने सख्त आदेश दिए हैं कि इस पूरे मामले में 7 दिन के भीतर पूरी जांच रिपोर्ट पेश की जाए, जो दोषी हो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए. कलेक्टर ने जांच दल में तराना तहसील एसडीएम, जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी को नियुक्त किया है, जो कि स्पष्ट जांच रिपोर्ट 7 दिन में सौपेंगे.