उज्जैन।ट्रेनिंग सेंटर में सभी 6 मंडलों के 500 से अधिक अधिकारी और कर्मचारियों के लिए प्रशिक्षण देने की व्यवस्था होगी. इसके लिए रेलवे की जमीन भी उपलब्ध है. इसे बनाने के लिए एजेंसी तय कर ली गई है. अब जल्दी ही इसका काम शुरू हो जाएगा. अभी रेलवे मंडल के अधिकारियों को ट्रेनिंग के लिए भुसावल और उदयपुर जाना पड़ता है. अब उज्जैन में ट्रेनिंग सेंटर बनने से मध्यप्रदेश के रेलवे स्टाफ को आसानी हो जाएगी.
कई कार्यों की ट्रेनिंग मिलेगी :उज्जैन आलोट सांसद अनिल फिरोजिया ने बताया कि पीएम मोदी ने शहर को 100 करोड़ रुपए में बनने वाले रेलवे ट्रेनिंग की सौगात दी है. इसके लिए एजेंसी तय हो गई है. यहां ट्रेनिंग सेंटर बनना जल्द शुरू हो जाएगा. इसके बनने के बाद रेलवे स्टाफ को उज्जैन में ट्रेनिंग मिलनी शुरू हो जाएगी. ट्रेनिंग सेंटर में रेलवे स्टाफ को कई मामलों का प्रशिक्षण दिया जाएगा. ट्रेनों की विविध प्रणाली, तकनीकी, सिग्नल और दूरसंचार, इंजीनियरिंग, लेखा, कार्मिक, भंडार, यातायात की ट्रेनिंग यहां दी जाएगी.