मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Ujjain News : दीपावली पर आतिशबाजी के बीच 3 स्थानों पर लगी आग, फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद बुझाई - उज्जैन के वाटर वर्क्स कार्यालय बाहर आग

उज्जैन के वाटर वर्क्स कार्यालय के बाहर रखे सामान में रविवार देर रात आग लग गई. इसके अलावा दो अन्य स्थानों पर भी आग लगी. फायर ब्रिगेड ने बड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई.

Fire broke out at three places
दीपावली पर आतिशबाजी के बीच 3 स्थानों पर लगी आग

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 13, 2023, 12:55 PM IST

उज्जैन।शहर के थाना नीलगंगा क्षेत्र में जंतर मंतर के पास गंगा वाटर वर्क्स कार्यालय के बाहर रखे प्लास्टिक के सामान में रविवार देर रात अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और ऊंची लपटें उठने लगीं. ड्यूटी पर मौजूद कर्मचारियों ने तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी. मौके पर कुछ फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया.

प्लास्टिक के पाइप राख :उज्जैन शहर में पानी की सप्लाई करने वाला वाटर वर्क्स कार्यालय के बाहर रखे प्लास्टिक के पाइपों में आग लगी. आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. दीपावली का पर्व था और आतिशबाजी भी की जा रही थी. संभवतः रॉकेट या पटाखे के कारण यह आग लगी होगी. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है. कितना नुकसान हुआ, इसका आकलन किया जा रहा है. यदि सही समय पर काबू नहीं पाया जाता तो आसपास के कार्यालय भी इसकी चपेट में आ जाते.

ये खबरें भी पढ़ें...

दो और स्थानों पर आग :दीपावली का पर्व भले ही लोगों के लिए खुशियों भरा रहा हो लेकिन कई लोगों के लिए बुरा भी रहा क्योंकि उज्जैन में तीन जगहों पर आग की घटनाएं घटित हुईं, जिससे लोगों का लाखों रुपए का नुकसान हुआ है. वहीं, देर रात पीएचसी कार्यालय के बाहर रखे प्लास्टिक के पाइप में भीषण आग लग गई, जिसके कारण लाखों रुपए का नुकसान हुआ है. आग लगने की सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details