उज्जैन।शहर के थाना नीलगंगा क्षेत्र में जंतर मंतर के पास गंगा वाटर वर्क्स कार्यालय के बाहर रखे प्लास्टिक के सामान में रविवार देर रात अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और ऊंची लपटें उठने लगीं. ड्यूटी पर मौजूद कर्मचारियों ने तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी. मौके पर कुछ फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया.
प्लास्टिक के पाइप राख :उज्जैन शहर में पानी की सप्लाई करने वाला वाटर वर्क्स कार्यालय के बाहर रखे प्लास्टिक के पाइपों में आग लगी. आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. दीपावली का पर्व था और आतिशबाजी भी की जा रही थी. संभवतः रॉकेट या पटाखे के कारण यह आग लगी होगी. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है. कितना नुकसान हुआ, इसका आकलन किया जा रहा है. यदि सही समय पर काबू नहीं पाया जाता तो आसपास के कार्यालय भी इसकी चपेट में आ जाते.