उज्जैन। महाकालेश्वर मंदिर में बाबा महाकाल के दर्शन के लिए नए साल में लाखों की संख्या में श्रद्धालु आशीर्वाद लेने पहुंच रहे हैं. नए साल पर फिल्म अभिनेत्री माहिरा शर्मा भी भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने पहुंची. यहां पर उन्होंने भगवान महाकाल की भस्म आरती में सम्मिलित होकर आशीर्वाद लिया. बता दें कि साल 2023 में पूरे साल फिल्म अभिनेता, अभिनेत्री, क्रिकेटर और राजनेताओं ने बाबा महाकाल के दरबार में आकर भस्म आरती में सम्मिलित होकर आशीर्वाद लिया और यहां सिलसिला 2023 के अंत तक चलता रहा.
नए साल पर भक्तों का तांता :बाबा महाकाल के मंदिर में सब अपनी-अपनी मनोकामना लेकर पहुंचते हैं. वहीं 2024 की शुरुआत में भी अब वीआईपी के आने का सिलसिला शुरू हो गया है. फिल्म अभिनेत्री माहिरा शर्मा प्रातः काल भगवान महाकाल की भस्म आरती में सम्मिलित होने पहुंची. यहां पर उन्होंने भगवान महाकाल मंदिर के नंदी हाल में बैठकर भगवान महाकाल की भस्म आरती का आनंद लिया. महाकाल मंदिर के पंडित पुजारी ने विधि विधान से भस्म आरती कराई. सबसे पहले भगवान महाकाल को पंचम अभिषेक से स्नान कराया गया.