मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

फिल्म अभिनेता राजकुमार राव अपनी पत्नी के साथ पहुंचे महाकाल मंदिर में, दर्शन के बाद क्या बोले - बाबा महाकाल के दर्शन किए

उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में गुरुवार को फिल्म अभिनेता राजकुमार राव ने बाबा महाकाल की पूजा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि काफी दिनों से मन में इच्छा थी कि बाबा महाकाल के दर्शन हो जाएं. अब यहां बाबा का आशीर्वाद लेने लगातार आते रहेंगे.

Film actor Rajkumar Rao reached Mahakal temple
फिल्म अभिनेता राजकुमार राव पहुंचे महाकाल मंदिर

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 14, 2023, 6:48 PM IST

फिल्म अभिनेता राजकुमार राव पहुंचे महाकाल मंदिर

उज्जैन।महाकालेश्वर मंदिर में आए दिन वीआईपी के आने का सिलसिला जारी है. भगवान महाकाल के भक्तों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. वहीं फिल्म अभिनेता और अभिनेत्री भगवान महाकाल के दर्शन के लिए उज्जैन पहुंचते हैं. गुरुवार को फिल्म अभिनेता राजकुमार राव ने भगवान महाकाल के दरबार पर पहुंच कर हाजिरी लगाई. उनके साथ उनकी पत्नी पत्रलेखा भी थीं. दोनों ने भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया. यहां गर्भगृह की चौखट से महाकाल मंदिर के पुजारी यश गुरु ने पूजन पाठ संपन्न कराया.

उज्जैन के आसपास फिल्म की शूटिंग :राजकुमार राव ने बताया कि उज्जैन व इंदौर के आसपास स्त्री 2 फिल्म की शूटिंग होना है. इसकी के चलते सुबह इंदौर आए थे. इसलिए सबसे पहले महाकाल मंदिर पहुंच कर दर्शन किए. राव ने कहा कि कई दिनों से इच्छा थी कि महाकाल मंदिर के दर्शन मिल जाएं. आज मेरा सौभाग्य था और मेरी इच्छा पूर्ण हुई. अब हमेशा इस मंदिर में दर्शन के लिए आता रहूंगा. राव करीब 3 घंटे मंदिर में रहे. इस दौरान राव ने मंदिर के पुजारियों से काफी देर तक चर्चा की.

ये खबरें भी पढ़ें...

नेता, अभिनेता सब हाजिरी लगाते हैं :बता दें कि 12 ज्योतिर्लिंगों से एक महाकालेश्वर मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं. महाकाल के दर्शन के लिए फिल्मी हस्तियां भी लगातार आ रही हैं. अक्षय कुमार, प्रीति जिंटा, अमीषा पटेल, तनुश्री दत्ता, दीपक तिजोरी, महेश मांजरेकर से लेकर तमाम फिल्मी हस्तियों ने अब तक भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया है. क्रिकेटर भी लगातार यहां आते हैं. राजनीतिक लोग तो लगातार यहां बाबा का आशीर्वाद लेने आते रहते हैं. माना जाता है कि बाबा महाकाल सबकी मुराद पूरी करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details