उज्जैन।महाकालेश्वर मंदिर में आए दिन वीआईपी के आने का सिलसिला जारी है. भगवान महाकाल के भक्तों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. वहीं फिल्म अभिनेता और अभिनेत्री भगवान महाकाल के दर्शन के लिए उज्जैन पहुंचते हैं. गुरुवार को फिल्म अभिनेता राजकुमार राव ने भगवान महाकाल के दरबार पर पहुंच कर हाजिरी लगाई. उनके साथ उनकी पत्नी पत्रलेखा भी थीं. दोनों ने भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया. यहां गर्भगृह की चौखट से महाकाल मंदिर के पुजारी यश गुरु ने पूजन पाठ संपन्न कराया.
उज्जैन के आसपास फिल्म की शूटिंग :राजकुमार राव ने बताया कि उज्जैन व इंदौर के आसपास स्त्री 2 फिल्म की शूटिंग होना है. इसकी के चलते सुबह इंदौर आए थे. इसलिए सबसे पहले महाकाल मंदिर पहुंच कर दर्शन किए. राव ने कहा कि कई दिनों से इच्छा थी कि महाकाल मंदिर के दर्शन मिल जाएं. आज मेरा सौभाग्य था और मेरी इच्छा पूर्ण हुई. अब हमेशा इस मंदिर में दर्शन के लिए आता रहूंगा. राव करीब 3 घंटे मंदिर में रहे. इस दौरान राव ने मंदिर के पुजारियों से काफी देर तक चर्चा की.