उज्जैन।जिले की घट्टिया तहसील में रहने वाले पति-पत्नी की अजब प्रेम की गजब कहानी सामने आई है. युवक की 15 साल पहले बामोरा निवासी महिला से शादी हुई थी. इस दौरान उन्हें एक बच्चा भी हुआ. उसके बाद दोनों के बीच आए दिन विवाद होने लगा. इसके बाद पति-पत्नी तलाक के लिए कोर्ट पहुंच गए. वहीं इस बीच युवक ने दूसरी शादी कर ली. इसकी जानकारी जब युवक की पहली पत्नी को लगी तो वह घबराकर वापस अपने ससुराल पहुंच गई.यहां दोनों पत्नियों के बीच विवाद होने लगा.
परामर्श केंद्र पर काउंसलिंग :विवाद बढ़ने पर मामला महिला पुलिस थाने पहुंचा. यहां पर परामर्श केंद्र पर दोनों को समझाइश देकर मामला शांत करवाया गया. इसके बाद लंबे परामर्श के बाद आपसी सहमति से फैसला हुआ कि युवक 15 -15 दिन दोनों पत्नियों के साथ रहेगा. बच्चों का भी पालन-पोषण का खर्च भी पति उठाएगा. महिला पुलिस थाने की जांच अधिकारी प्रियंका परिहार ने बताया कि इस मामले में पति दूसरी पत्नी को छोड़ना नहीं चाहता था. साथ ही पहली पत्नी से भी उसको लगाव है. इसके बाद तीनों को साथ बैठाकर बातचीत की गई.