उज्जैन। बाबा महाकालेश्वर मंदिर में कांग्रेस नेत्री और पार्षद माया राजेश त्रिवेदी ने महिला कांवड़ियों के साथ हंगामा किया. दरअसल, कांग्रेस नेत्री और पार्षद माया राजेश त्रिवेदी ने शुक्रवार को शिप्रा नदी से एक कांवड़ यात्रा का आयोजन किया था और महाकाल मंदिर तक जानी थी. लेकिन यात्रा निकालने के बाद माया राजेश त्रिवेदी कांवड़ी महिलाओं के साथ महाकाल मंदिर पहुंचीं और महाकाल पर जल अर्पित करने की जिद्द करने लगी. उन्होंने गणेश मंडपम से नंदी हॉल व गर्भ गृह में प्रवेश करने की कोशिश की. इस दौरान सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें प्रवेश करने से रोक दिया. इसके बाद माया राजेश त्रिवेदी के साथ महिलाओं की प्रवेश द्वार पर सुरक्षा कर्मियों से तीखी बहस हुई और नंदी हाल में लगी बैरीकेटिंग को उठाकर फेंक दिया. इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है.
महाकाल मंदिर में सबके लिए व्यवस्था एक जैसी होनी चाहिएःइस घटना को लेकर माया राजेश त्रिवेदी ने मीडिया से कहा कि, ''उज्जैन महाकाल मंदिर में सबके लिए व्यवस्था एक जैसी होनी चाहिए. मैं इस व्यवस्था को लेकर कलेक्टर व मंदिर प्रशासक की कड़ी निंदा करती हूं. अगर गर्भ ग्रह में प्रवेश पर प्रतिबंध है तो वीआईपी को प्रवेश क्यों दिया जा रहा है. वीआईपी को प्रवेश दिया गया है तो हम भी गर्भ ग्रह से ही जल चढ़ा कर रहेंगे.''