मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Dolly Dog Last Rite: उज्जैन पुलिस के साथ मिलकर काम करने वाली डोली डॉग का निधन, पुलिस के आला अधिकारी सहित सभी ने दी श्रद्धांजलि - उज्जैन पुलिस प्रशासन न्यूज

उज्जैन पुलिस प्रशासन में तैनात 7 साल की डॉग डॉली का निधन हो गया है. उसके निधन पर पुरे पुलिस ने प्रशासन ने श्रद्धांजलि दी. डॉली ने पुलिस के साथ मिलकर कई चोरों और हथियारों को बरामद करने में कामयाबी हासिल की. आइए जानते हैं, क्या है पूरा मामला...

Ujjain Dolly Dog Last Rite
उज्जैन डॉगी डॉग का निधन

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 17, 2023, 10:29 PM IST

उज्जैन। पुलिस विभाग में पुलिस डॉग डोली का 7 साल 3 महीने की उम्र में हृदय रोग से मृत्यु हो गई. उज्जैन में कहीं भी चोरी हो या फिर हत्या डॉली डॉग की मदद से पुलिस चोरों तक और हथियारों तक पहुंचने में कामयाबी हासिल करती थी और अधिकतर चोरी और हत्या के खुलासे में डोली डॉग की अहम भूमिका रही है. पुलिस के लिए एक बड़ा नुकसान भी है. वहीं आज पुलिस के अधिकारियों ने पुलिस लाइन में श्रद्धांजलि और सलामी दी.

श्रद्धांजलि देने पहुंचे अधिकारी: इस दौरान उज्जैन पुलिस लाइन में आज डोली डॉग को श्रद्धांजलि देने के लिए और सलामी देने के लिए पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और अन्य अधिकारियों की तरफ से पुलिस डॉग को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई. डॉली की उम्र 7 साल की थी और डॉली ने पुलिस विभाग के लिए बराबरी से काम किया. चोरी हत्या जैसे गंभीर मामलों में पुलिस को सफलता दिलाई.

ये भी पढ़ें...


दी गई सलामी, मौन गया रखा: उज्जैन पुलिस लाईन में पुलिस डोली डॉग को सलामी दी गई व मौन रखा गया. पुलिस डॉग डोली पिछले दो महीने से हृदय रोग से ग्रसित थी, जिसका पहले उज्जैन और बाद में इंदौर इलाज चला. आज दिनांक 17 अक्टूबर को डोली की मृत्यु के पश्चात पोस्टमार्टम करा कर पुलिस लाइन परिसर में दफनाया गया, जिसके कारण समस्त पुलिस स्टाफ शोका का माहौल रहा.

2016 में हुआ था जन्म: उज्जैन पुलिस डॉग डोली का जन्म जुलाई 2016 में हुआ, जो की पुलिस विभाग में दिसंबर 2016 में आ गई. हैदराबाद में ट्रेनिंग के पश्चात 2018 में उज्जैन जिला पुलिस बल को ज्वाइन किया. पुलिस विभाग में डोली ने ट्रैक्टर के रूप में कार्य करके अनेक चोरियां मर्डर और अन्य अपराधों को ट्रैक किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details