मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Ujjain News: महाकाल लोक में जहां CM तक का वाहन नहीं जाता, वहां गार्ड को चकमा देकर पहुंची कार, प्रशासन में हड़कंप - कार का वीडियो वायरल

उज्जैन के महालोक परिसर में एक कार गार्ड को चकमा देकर प्रतिबंध वाले क्षेत्र तक पहुंच गई. ये कार मानसरोवर फैसिलिटी सेंटर पर जाकर रुकी. खास बात यह है कि इस जगह तक मुख्यमंत्री तक की कार नहीं जाती. घटना शनिवार की है. कलेक्टर ने इस मामले में कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

Ujjain Mahakal News
महाकाल लोक में जहां CM का वाहन नहीं जाता, वहां पहुंची कार

By

Published : Aug 16, 2023, 1:19 PM IST

महाकाल लोक में जहां CM का वाहन नहीं जाता, वहां पहुंची कार

उज्जैन।शनिवार को धार जिले से एक परिवार अपनी कार से महाकालेश्वर मंदिर दर्शन करने पहुंचा. ये कार बेगमबाग होते हुए वीआईपी पार्किंग तक पहुंची. वहां सिक्योरिटी गार्ड को चकमा देकर कार चालक प्रतिबंधित क्षेत्र में घुस गया. कार सीधे मानसरोवर प्लाजा के फैसिलिटी सेंटर के पास जाकर रुकी. इस दौरान कार से महिलाएं व पुरुष उतरते दिख रहे हैं. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल होते ही अधिकारियों ने सख्त कार्रवाई के आदेश दिए. कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम का कहना है कि इस जगह तो सीएम तक की कार नहीं जाती.

सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल :महाकालेश्वर मंदिर और महाकाल लोक के आसपास मुस्लिम बाहुल्य इलाका है. महाकाल मंदिर हमेशा सिमी के निशाने पर रहा है. इसी के मद्देनजर वहां सुरक्षा के तमाम इंतजाम हैं. लेकिन सुरक्षा की पोल पोल खोलता एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में एक कार सीधे अंदर तक घुस गई. यह तो गनीमत रही कि समय रहते कार ज्यादा आगे तक नहीं गई. ये कार महाकाल लोक में प्रवेश करने के बाद वीआईपी पार्किंग को क्रॉस करते हुए मानसरोवर गेट तक जा पहुंची. कार में बैठे चार श्रद्धालु दो महिला और दो पुरुष उतरते हुए दिखाई दिए.

ये खबरें भी पढ़ें...

कार का वीडियो वायरल :जैसे ही इस घटना का वीडियो वायरल हुआ तो प्रशासन में हड़कंप मच गया. कार का ड्राइवर पार्किंग पर न रुकते हुए फेसिलिटी सेंटर तक ले गया. गार्ड ने दौड़ लगाकर कार को रोकने की कोशिश की. लेकिन कार नहीं रुकी. प्रशासन का कहना है कि इस जगह तक सीएम की गाड़ी तक नहीं जाती. उज्जैन कलेक्टर ने जांच के आदेश देते हुए करवाई की बात कही है. कलेक्टर ने कहा कि कार के बारे में पता लगाया जा रहा है. वहीं, मंदिर प्रशासक संदीप सोनी ने बताया कि किसी मुकेश गौतम की गाड़ी का पता चला है. उस पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details